ग्वालियर। गोडसे जयंती मनाने के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के ट्वीट के बाद ग्वालियर जिला प्रशासन हरकत में आ गया है. इस मामले में कलेक्टर और पुलिस अधिकारियों के बीच कार्रवाई का खाका तैयार करने को लेकर बैठक हुई.
गोडसे जयंती मनाने वाले हिन्दू महासभा पर कार्रवाई करने की तैयारी में प्रशासन
15:15 May 20
हिंदू महासभा पर कार्रवाई करने की तैयारी में प्रशासन
एडीएम किशोर कान्याल ने कहा कि गोडसे जयंती मनाने के लिए दीपक जलाने के आयोजन की जानकारी मिली है, इसमें पुलिस अधीक्षक को कानूनी पहलू के आधार पर कार्रवाई करने के लिए कलेक्टर द्वारा निर्देश दिए गए हैं. बताया जा रहा है कि जल्द ही गोडसे की जयंती मनाने के मामले में कार्रवाई की जाएगी.
प्रशासन द्वारा कार्रवाई की तैयारी पर हिंदू महासभा ने न्यायालय के साथ सड़कों पर उतरने की खुली चेतावनी दी है. इतना ही नहीं हिंदू महासभा ने कमलनाथ को भी चेतावनी देते हुए कहा कि वे नाथूराम गोडसे जैसे शहीदों को याद करती रहेगी और कांग्रेसियों को बुरा लगे तो कोई फर्क नहीं पड़ता.
डॉ. जयवीर का कहना है कि 1984 सिख दंगों के आरोपी हैं कमलनाथ, ऐसे में उनकी ओछी राजनीति से हिंदू महासभा नहीं डरती है, वहीं सवाल खड़े करते हुए उन्होंने कहा कि क्या कमलनाथ सरकार चला रहे हैं. जो प्रशासन पर दबाव बनाकर हिंदू महासभा पर मामला दर्ज कराना चाहते हैं.