मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Gwalior Nigam Sabhapati: सिंधिया, तोमर के बंगले पर तय हुआ ग्वालियर नगर निगम सभापति का नाम! कल होगा चुनाव - मध्य प्रदेश न्यूज

MP News: मध्य प्रदेश का ग्वालियर सत्ता का बड़ा केंद्र है. लिहाजा यहां राजनीति में उठापटक का दौर चलता रहता है. नगर निकाय चुनाव के बाद अब जब बारी सभापति के चुनाव की है तो क्रॉस वोटिंग के डर से दिग्गज नेता भी परेशान है. लिहाजा पार्षदों की बाडेबंदी तो तल ही रही है, आधी रात में दिल्ली में तय हो रहा है कि कौन बनेगा ग्वालियर नगर निगम का सभापति? (Gwalior Nagar Nigam Sabhapati) ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र सिंह तोमर के साथ बैठक के बाद 5 अगस्त को वोटिंग के लिए बड़ी रणनीति बनी. (Schindia Tomar Politics in Gwalior)

Gwalior Nigam Sabhapati
ग्वालियर नगर निगम सभापति का चुनाव

By

Published : Aug 4, 2022, 3:47 PM IST

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के बाद राजनीति में शांति का माहौल है. लेकिन ग्वालियर चंबल अंचल में राजनीतिक पारा अभी भी नीचे नहीं आ रहा. यहां की सियासत में गर्माहट अभी बाकी है. ग्वालियर के सभापति पद को लेकर बीजेपी के दिग्गज नेता एड़ी, चोटी का जोर लगा रहे हैं. यही वजह है कि आज आधी रात में दिल्ली में ग्वालियर से गये 34 BJP पार्षदों के साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र सिंह तोमर ने मुलाकात की. बताया जा रहा है कि इन दोनों बड़े नेताओं ने पार्षदों से गुजारिश की है कि वह इस सभापति के चुनाव में क्रॉस वोटिंग ना करें. (Schindia Tomar Politics in Gwalior) (Gwalior Cross Voting) (Gwalior Nagar Nigam Sabhapati)

एमपी में सिंधिया तोमर की राजनीति

पार्षदों से तोमर की मुलाकात: सूत्रों की माने तो बीती रात पहले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सभी 34 बीजेपी पार्षदों के साथ मुलाकात की और मंथन भी किया. बैठक में गुरुमंत्र दिया गया कि जैसे भी संभव हो ग्वालियर में बीजेपी का सभापति बनाएं. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सभी पार्षदों से क्रॉस वोटिंग नहीं करने की अपील की है. इसके साथ ही बीती रात सभी पार्षद केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमरके बंगले पर पहुंचे, जहां उन्होंने तोमर के साथ मुलाकात की.

ग्वालियर नगर निगम सभापति का चुनाव

Gwalior Sabhapati Election: भाजपा-कांग्रेस में जोड़तोड़ शुरू, BJP के बाद कांग्रेस के 29 पार्षद धार्मिक यात्रा के लिए रवाना

पार्षदों की बाड़ेबंदी: इस दौरान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ साथ ग्वालियर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर, मंत्री तुलसी सिलावट और बीजेपी अध्यक्ष कमल मखीजानी भी मौजूद रहे. गौरतलब है कि 5 अगस्त को ग्वालियर सभापति का चुनाव होना है, ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस ने अपने अपने सभी पार्षदों की बाड़ेबंदी कर दी है और ग्वालियर से दूर जाकर उन्हें ठहराया गया है. बताया जा रहा है बीजेपी और कांग्रेस अपने समर्थक पार्षदों को कल सीधे सभापति की वोटिंग में लाएगी. (Gwalior Nagar Nigam Sabhapati) (gwalior nagar nigam news)

ABOUT THE AUTHOR

...view details