Gwalior Hit And Run Case: पति-पत्नी और दो बच्चों को कुचलते हुए चली गई कार, एक बेटे ने तोड़ा दम, CCTV फुटेज आया सामने - car hit run husband wife and two sons gwalior
ग्वालियर में हुए सड़क हादसे में पति-पत्नी और उनके दो बेटों को कुचलते हुए एक कार चली गई. 10 दिन पुरानी इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सोमवार को आईसीयू में जिंदगी और मौत की जंग में एक मासूम ने दम तोड़ दिया. पुलिस जांच कर रही है. (Gwalior Road Accident)
ग्वालियर में दंपति और बेटों को कुचला कार
By
Published : Jun 19, 2023, 5:28 PM IST
|
Updated : Jun 19, 2023, 5:34 PM IST
ग्वालियर हिट एंड रन केस
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हिट एंड रन का मामला सामने आया है. सड़क पर चल रहे एक्टिवा सवार परिवार को पीछे से तेज रफ्तार से आ रही एक कार कुचलते हुए निकल गई. घटना के बाद आरोपी कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया. इस पूरी घटना में पति-पत्नी और उनके दो मासूम बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें एक मासूम ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है. घटना 10 दिन पुरानी बताई जा रही है, लेकिन इस पूरी घटना का सीसीटीवी वीडियो आज सामने आया है. पुलिस सीसीटीवी वीडियो के माध्यम से आरोपियों की तलाश करने में जुटी है. (Gwalior Car Hit And Run Case)
10 दिन पहले हुआ था सड़क हादसा: बताया जा रहा है कि 10 दिन पहले मुरैना जिले के रहने वाले विक्रम सिंह अपनी पत्नी और बेटी अथर्व (08) और वेद (05 ) को लेकर अपनी ससुराल ग्वालियर आए हुए थे. उसके बाद बहन के यहां मिलने गए और जब रात को लगभग 11 बजे वापस अपनी ससुराल जा रहे थे तो धर्मवीर पेट्रोल पंप के पास उन्होंने सड़क किनारे अपनी गाड़ी रोक ली. जैसे ही उन्होंने अपनी एक्टिवा को सड़क किनारे रोका. उसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मारकर घसीटते हुए ले गई.
एक बेटे ने तोड़ा दम: इस घटना में एक्टिवा पर सवार विक्रम सिंह, उनकी पत्नी पूनम और उनके दो बेटे अर्थ और वेद गंभीर घायल अवस्था में सड़क पर पड़े हुए थे. इसके बाद राहगीरों ने जब उन्हें देखा तो पुलिस को सूचना दी. उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया और जांच शुरू कर दी. इस पूरी घटना में घायल विक्रम सिंह के बड़े बेटे अथर्व की हालत गंभीर थी. लगातार आईसीयू में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा था, लेकिन आज सोमवार की सुबह उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है.
आरोपियों की तलाश शुरू: परिजनों ने बताया कि "अभी हाल में ही विक्रम सिंह एक नई एक्टिवा खरीद कर लाए थे. इसलिए यह पूरा परिवार काफी खुश था. खासकर विक्रम सिंह के दोनों बेटे काफी खुश थे और अपनी इस नई एक्टिवा का पूजन कराने के लिए दोनों बेटे बुआ के घर जाने के लिए जिद की. इसलिए ससुराल से पहले वह सीधे अपनी बुआ के पास पूजन कराने के लिए पहुंच गए. वहां से लौटते समय हादसे का शिकार हो गए." इस मामले को लेकर सीएसपी विजय सिंह भदौरिया का कहना है कि "इस घटना में घायल मासूम की मौत हो गई है. मामले में मर्ग कायम कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है."