ग्वालियर। विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के मेट्रो टावर के पास खाली पड़े प्लॉट में शनिवार सुबह मिली अज्ञात महिला की लाश की पहचान हो गई है. यह महिला विंडसर हिल निवासी माया देवी गेरे थी. पता चला है कि माया देवी सिटी सेंटर में स्थित शराब दुकान से शराब के दो क्वार्टर भी खरीद कर ले गई थी. इसका सीसीटीवी फुटेज पुलिस को शराब दुकान से मिला है, लेकिन महिला ने किन हालातों में मौत को गले लगाया है. इसे लेकर जांच जारी है.
महिला का बिना कपड़ों का शव मिला: विश्वविद्यालय पुलिस ने इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज किया था. महिला की पहचान होने के बाद सिरोल थाने में दर्ज गुमशुदगी को अब आत्महत्या के एंगल से भी पुलिस देख रही है. मौके पर पुलिस को एक पत्र भी मिला था. जिसमें उसने चेन्नई में काम करने वाले अपने बेटे के ग्वालियर नहीं आने से दुखी होकर आत्महत्या करने और 8 दिसंबर के बाद किसी को भी नजर नहीं आने की बात कही थी. इसकी तस्दीक मृतका की पुत्रवधू ने भी की है, लेकिन जिन हालातों में महिला की लाश मिली है. उससे आत्महत्या की कहानी एकदम सही साबित हो रही है, क्योंकि महिला द्वारा खरीदी गई शराब के क्वार्टर भी वहीं पड़े मिले हैं, लेकिन आत्महत्या करने वाला अपने कपड़े क्यों उतारेगा. इसे लेकर पुलिस एवं जांचकर्ता पशोपेश में है.