ग्वालियर। शहर पुलिस ने एक ऐसे गैंग को पकड़ा है, जो कार में घूम कर सूनसान इलाकों में स्थित एटीएम में गड़बड़ी कर लोगों का पैसा निकाल लेते थे. यह लोग एटीएम में आने वाले लोगों पर पैनी नजर रखते थे. एटीएम के स्लाट के भीतर यह बदमाश ऐसा केमिकल लगाते थे. जिससे एटीएम से पैसे निकालने के लिए आने वाले लोगों के कार्डस उसमें फंस जाया करते थे. यह बदमाश वहां ए फोर साइज में कंप्यूटर से प्रिंट किया हुआ कस्टमर हेल्पलाइन नंबर भी लिख देते थे.
एटीएम में कार्ड फंसाकर करते थे ठगी:कार्ड फंसने के बाद कस्टमर जैसे ही इस हेल्प लाइन नंबर पर फोन करता था, तभी आसपास कार में मौजूद बदमाश उससे कार्ड पिन सहित अन्य जानकारी हासिल कर लेते थे. उसे भरोसा देते थे कि जल्द ही हमारा इंजीनियर कार्ड निकाल कर उनके बताए हुए एड्रेस पर पहुंचा देगा और बैंक में जमा कर देगा. वह अगले दिन बैंक से यह कार्ड हासिल कर सकते है. कुछ केस में यह बदमाश अपने किसी व्यक्ति को बूथ के अंदर ही खड़ा करके उसके पिन को देख लेते थे. कार्ड फंसने के बाद व्यक्ति जब परेशान होकर घर चला जाता था. तब यह लोग एटीएम के स्लाट को खोलकर उसमें फंसे एटीएम से उसकी रकम साफ कर देते थे. कई मामलों में इन लोगों ने ऑनलाइन शॉपिंग भी की है.