मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फेसबुक पर लड़की बनकर कारोबारियों को ठगता था नाइजीरियन गिरोह, क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार - ग्वालियर न्यूज

ग्वालियर क्राइम ब्रांच पुलिस ने शहर के कारोबारी को ठगने वाले नाइजीरियन गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है. क्राइम ब्रांच पुलिस ने गिरोह के एक सदस्य को भी गिरफ्तार किया है. जिसके पास कई तरह के फर्जीवाड़े दस्तावेज जब्त किए है.

Nigerian gang member arrested
नाइजीरियन गिरोह के सदस्य गिरफ्तार

By

Published : Dec 7, 2019, 8:48 PM IST

ग्वालियर। क्राइम ब्रांच पुलिस ने नाइजीरियन ठग गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दिल्ली से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से दो लैपटॉप, 6 मोबाइल, एक इंटरनेशनल सिम और पासपोर्ट सहित तमाम फर्जीवाड़े के दस्तावेज जब्त किए है. फिलहाल गिरोह के दो सदस्य फरार चल रहे है.

नाइजीरियन गिरोह के सदस्य गिरफ्तार

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्वालियर के रहने वाले कारोबारी दीपक जैन ने 9 अगस्त 2019 को एक शिकायत दर्ज कराई थी. कारोबारी के मुताबिक लंदन की रहने वाली एक कथित लड़की ने उसे फेसबुक पर फ्रेंडशिप की. जिसके बाद उसने भारत में पैसा निवेश करने का झांसा देकर उनसे करीब 6 लाख 10 हजार रुपए अपने अकाउंट में जमा करा लिए, बाद में महिला का फोन बंद आने लागा.

कारोबारी की शिकायत पर क्राइम ब्रांच पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तब पता चला कि दिल्ली के ओल्ड महावीर नगर से एक कमरे में बैठकर ये गिरोह अपनी आपराधिक गतिविधियां संचालित कर रहा था. जिसके बाद पुलिस तकनीक के जरिए इन नाइजीरियन बदमाशों तक पहुंची. जहां से एक आरोपी गिरफ्तार हुआ. पुलिस फरार दो आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details