मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तेजी से बढ़ रहा कोरोना, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट - एमपी खबर

ग्वालियर जिले में भी कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. साथ ही रिकवरी रेट भी कम हो गया है. जिसे देखते हुए स्वास्थ विभाग ने लोगों से मास्क और सेनेटाइजर का उपयोग करने के साथ ही उचित दूरी भी बनाए रखने की अपील की है.

Health department appeals to follow the guidelines.
स्वास्थ विभाग ने की गाइडलाइन का पालन करने कि अपील.

By

Published : Mar 17, 2021, 8:15 PM IST

ग्वालियर।शहर में कोरोना का संक्रमण जिस गति से बढ़ रहा है उससे आने वाले दिनों में लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. पिछले साल मई-जून में जो कोरोना संक्रमण दर 1.98 था जो बढ़कर इस महीने मार्च में 2.24 हो गया है. तो अब रिकवरी रेट भी कम है. पहले रिकवरी रेट 78 फीसदी था जो अब घटकर 36 फीसदी रह गया है. इस महीने कोरोना के 200 मरीज नए सामने आ चुके हैं. जिस पर स्वास्थ्य विभाग ने एक बार फिर लोगों से हाथों को सैनिटाइज करने और एक दूसरे से समुचित दूरी बनाए रखने की अपील की है.

स्वास्थ विभाग ने की गाइडलाइन का पालन करने की अपील.

होश में आओ ! व्यापार मेला ना बन जाए संक्रमण का अड्डा

पचास हजार से ज्यादा को लगी वैक्सीन

फिलहाल कोरोना वैक्सीन के दूसरे डोज का दौर शुरू हो गया है. ग्वालियर में अभी तक 57 हजार लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है. वहीं 60 साल से ज्यादा उम्र वाले लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए अपील की जा रही है. लेकिन हैरानी की बात यह है कि फ्रंटलाइन वारियर को अभी भी पूरी तरह से कोरोना वैक्सीन नहीं लगाई जा सकी है. कई लोग सेकेंड डोज को लगवाने स्वास्थ्य केंद्रों पर नहीं पहुंचे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details