ग्वालियर। जिले के डबरा और भितरवार क्षेत्र में कोरोना समीक्षा बैठक लेने पहुंचे, कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने ग्रामीण क्षेत्रो में संक्रमण न फैले इसलिए पंचायत सचिव और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को साफ निर्देश देते हुए कहा कि अगर लापरवाही दिखी तो, सीधे टर्मिनेट करूंगा. डबरा और भितरवार अनुविभाग में जिला कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने एक समीक्षा बैठक ली, जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर रोकथाम कैसे की जाए इसको लेकर उन्होंने पंचायत सचिवों को ग्रामीण इलाकों में क्वारेंटीन सेंटर बनाए जाने, गांव के मुख्य रास्तों पर नाकाबंदी करने के साथ ही लोगों की पूर्ण रूप से आवाजाही को रोकने के निर्देश देते हुए कहा कि अब मैं ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार औचक निरीक्षण करूंगा.
इस दौरान कमियां पाई गई तो वहां के पंचायत सचिवों को टर्मिनेट करने की कार्रवाई तत्काल की जाएगी, इसी के साथ उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए भी निर्देश जारी किए हैं कि वह गांव गांव में घर घर जाकर इस बात का सर्वे करें कि घरों में कितने लोग खांसी बुखार जुकाम और अन्य बीमारी से पीड़ित हैं, जिससे उन्हें तुरंत इलाज दिया जा सके, इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद डबरा SDM प्रदीप शर्मा और भितरवार SDM अस्वनी रावत डबरा जनपद सीईओ कुलदीप श्रीवास्तव को साफ निर्देश दिए हैं.