मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर में बीजेपी की जन आभार यात्रा क्यों हुई फ्लॉप, सारे बड़े नेता क्यों रहे गायब

BJP Jan Aabhar Yatra Flop: ग्वालियर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की जन आभार यात्रा फीकी-फीकी सी रही. यात्रा में मुट्ठीभर भीड़ ही दिखी. इस यात्रा से बड़े नेता और कार्यकर्ता गायब रहे.

BJP jan aabhar yatra flop
ग्वालियर में बीजेपी की जन आभार यात्रा हुई फ्लॉप

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 4, 2024, 6:08 PM IST

Updated : Jan 4, 2024, 6:30 PM IST

ग्वालियर में बीजेपी की जन आभार यात्रा फेल

ग्वालियर।मध्य प्रदेश में प्रचंड बहुमत से बीजेपी की सरकार बनने के बाद गुरुवार को ग्वालियर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जान आभार यात्रा निकाली. लेकिन इस यात्रा में CM मोहन यादव का जादू दिखाई नहीं दिया. जन आभार यात्रा में सीएम के साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद रहे लेकिन अंचल के तमाम बड़े नेता और कार्यकर्ता पूरी तरह गायब दिखाई दिए. यह यात्रा सिर्फ सुरक्षा में लगे पुलिस अधिकारी और उनके काफिले के सहारे निकल गई.

यात्रा के रथ पर कौन-कौन :बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दूसरी बार ग्वालियर आए. ग्वालियर अंचल में बीजेपी की जोरदार जीत के बाद जनता का आभार प्रकट करने के लिए यहां जन आभार यात्रा निकाली गई. यह यात्रा गोले का मंदिर से शुरू हुई और कालपी ब्रिज होते हुए सात नंबर तो चौराहे तक पहुंची. सबसे खास बातें है कि इस यात्रा में रथ पर सीएम डॉ मोहन यादव के साथ केंद्रीय मंत्री सिंधिया, ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर सांसद विवेक नारायण मौजूद रहे. सीएम डॉ मोहन यादव की इस यात्रा में भीड़ काफी कम दिखाई दी.

ALSO READ:

बीजेपी के बड़े चेहरे गायब :यात्रा में ग्वालियर के कई बड़े राजनीतिक चेहरे सामने नहीं आये. न हीं बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने कोई रुचि दिखाई. यात्रा के दौरान सिर्फ महिलाएं ही नजर आईं और वह भी आधे रास्ते से गायब हो गईं. इसके अलावा इस यात्रा के दौरान सीएम के स्वागत के लिए भी बहुत कम संख्या में नेता और कार्यकर्ता निकले. यही वजह रही के सीएम की इस जन आभार यात्रा को जल्दी से निकाल कर इसका समापन किया गया. इस यात्रा को लेकर अब सवाल उठने लगे हैं. खास बात यह है कि यात्रा में सिंधिया के शामिल होने के बाद भी भीड़ नहीं जुटी.

Last Updated : Jan 4, 2024, 6:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details