ग्वालियर।मध्य प्रदेश में प्रचंड बहुमत से बीजेपी की सरकार बनने के बाद गुरुवार को ग्वालियर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जान आभार यात्रा निकाली. लेकिन इस यात्रा में CM मोहन यादव का जादू दिखाई नहीं दिया. जन आभार यात्रा में सीएम के साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद रहे लेकिन अंचल के तमाम बड़े नेता और कार्यकर्ता पूरी तरह गायब दिखाई दिए. यह यात्रा सिर्फ सुरक्षा में लगे पुलिस अधिकारी और उनके काफिले के सहारे निकल गई.
यात्रा के रथ पर कौन-कौन :बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दूसरी बार ग्वालियर आए. ग्वालियर अंचल में बीजेपी की जोरदार जीत के बाद जनता का आभार प्रकट करने के लिए यहां जन आभार यात्रा निकाली गई. यह यात्रा गोले का मंदिर से शुरू हुई और कालपी ब्रिज होते हुए सात नंबर तो चौराहे तक पहुंची. सबसे खास बातें है कि इस यात्रा में रथ पर सीएम डॉ मोहन यादव के साथ केंद्रीय मंत्री सिंधिया, ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर सांसद विवेक नारायण मौजूद रहे. सीएम डॉ मोहन यादव की इस यात्रा में भीड़ काफी कम दिखाई दी.