मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नगर निगम ने जिसे समझा कबाड़, इन कलाकारों के हुनर ने उसे बना दिया हीरा

ग्वालियर नगर निगम खराब लकड़ियों से बनवा रहा है कलाकृतियां. ग्वालियर की सड़कों पर लगाई जाएंगी ये कलाकृतियां.

By

Published : Feb 9, 2019, 5:45 AM IST

कबाड़ से बनाई गई कलाकृतियां

ग्वालियर।सिद्धिविनायक गणेश सहित तमाम खूबसूरत वुड स्टैच्यू जल्द ही ग्वालियर की शोभा बनने वाले हैं. इनकी खूबसूरती देखकर एकबारगी आपकी निगाहें इन पर टिक जाएंगी, लेकिन उस वक्त आप हैरत में पड़ जाएंगे जब आप इन्हें तराशे जाने से पहले का इनका रूप देखेंगे.ग्वालियर नगर निगम ने इन लकड़ियों को बेकार समझकर इन्हें जलाने के लिए रख दिया था, लेकिन ग्वालियर के ही कुछ होनहार कलाकारों की जौहरी सी पैनी नजर इन पर पड़ी तो उन्होंने लकड़ी के बेकार टुकड़ों को अनमोल बना दिया.

कबाड़ से बनाई गई कलाकृतियां

निगम की नजर में कल तक जो लकड़ी कबाड़ थी, वो इन युवाओं की जुगाड़ से खूबसूरती की मिसाल बन गई है. बेजान लकड़ी पर बेहतरीन नक्काशी कर उसमें जान फूंकने वाले इन कलाकारों का कहना है कि वे अपने इस हुनर से प्रकृति को बचाने का संदेश देना चाहते हैं.
ग्वालियर नगर निगम के लिए कबाड़ बन चुकी इस लकड़ी को तराश कर इन कलाकारों ने इसे हीरे में भले ही न बदला हो, लेकिन हीरे से कम भी नहीं रहने दिया. शायद इसीलिए कहा जाता है कि पत्थर को हीरा बना दे ऐसी नजर एक अच्छे जौहरी पर ही होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details