ग्वालियर।शहर में गुर्जर समाज के लोगों ने अपने तयशुदा कार्यक्रम के तहत सोमवार को जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें उन्होंने मांग की है कि समाज के लोगों का प्रशासन उत्पीड़न बंद करें. उन्हें माफिया बताकर बुजुर्गों को जमीन से बेदखल किया जा रहा है और उन पर झूठे मुकदमे लादे जा रहे हैं.
गुर्जर समाज ने जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन, प्रशासन को दिया 1 सप्ताह का अल्टीमेटम - ज्ञापन
शहर में गुर्जर समाज के लोग बड़ी संख्या में सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे. समाज के लोगों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा. इसके साथ ही प्रशासन पर झूठे मुकदमे दर्ज करने का आरोप भी लगाया.
गुर्जर समाज ने शनिवार को अपने सजातीय बंधुओं पर हो रहे उत्पीड़न को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह घोषणा की थी, कि गुर्जर समाज के लोग बड़ी संख्या में सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे. इसी घोषणा के तहत वह सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे और उन्होंने एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा है. जिसमें उन्होंने मांग की है कि आने वाले 1 सप्ताह के भीतर उनके समाज के लोगों के खिलाफ हो रही कार्रवाई को रोका जाए, अन्यथा वे अपने आंदोलन को और तेज करेंगे.
इस मामले में उन्होंने यह भी कहा है, कि कांग्रेस और बीजेपी के विभिन्न पदाधिकारी जो उनके समाज के हैं. वह भी हमारे साथ हैं. उन्होंने प्रशासन को 7 दिन का अल्टीमेटम दिया है और कहा है कि वह आने वाले समय में उत्पीड़न के खिलाफ एकजुट समाज की बदौलत बड़ा कदम उठा सकते हैं. बता दें कि गुर्जर समाज के कांग्रेस नेता साहब सिंह गुर्जर और कल्याण सिंह कंसाना सहित अन्य लोगों पर प्रशासन ने अतिक्रमण विरोधी मुहिम के तहत कार्रवाई की थी और उनके कब्जे से करोड़ों रुपए की बेशकीमती सरकारी जमीन मुक्त कराने का दावा किया था. इतना ही नहीं इन लोगों पर मुकदमे भी दर्ज कराए गए थे.