ग्वालियर। प्रदेश भर के 70 हजार अतिथि शिक्षक एक बार फिर आंदोलन की राह पर हैं, लिहाजा नियमितीकरण की मांग को लेकर अतिथि शिक्षक संघ सोमवार को धरना देकर शिवराज सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगा. संघ का कहना है कि, 'उनकी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया, तो आने वाले उपचुनाव में 28 सीटों पर अतिथि शिक्षक बीजेपी के खिलाफ वोट करेंगे'
ग्वालियर: नियमितीकरण की मांग को लेकर अतिथि शिक्षक संघ करेगा प्रदर्शन - ग्वालियर न्यूज
प्रदेश भर के 70 हजार अतिथि शिक्षक एक बार फिर आंदोलन की राह पर हैं, नियमितीकरण की मांग को लेकर अतिथि शिक्षक संघ सोमवार को धरना देकर शिवराज सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगा.
नियमितीकरण की मांग को लेकर अतिथि शिक्षक संघ करेगा विरोध प्रदर्शन
दरअसल प्रदेश भर में अतिथि शिक्षक लंबे समय से नियमितीकरण की मांग को लेकर सरकारों से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन आज तक उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई है, इसी के चलते अतिथि शिक्षकों द्वारा ग्वालियर के फूलबाग चौराहे पर नियमितीकरण की मांग को लेकर शिवराज सरकार के खिलाफ विरोध धरना प्रदर्शन करने जा रहे हैं. अतिथि शिक्षकों ने ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी अपनी मांगों को लेकर गुहार लगाई, लेकिन इसके बाद भी उनकी मांगों को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया.