ग्वालियर। विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान दलों के वापस पहुंचने में हुई देरी के मद्देनजर इस बार निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदान दलों को लाने और ले जाने वाले वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाया जा रहा है. जिससे उनका ट्रैक देखा जा सके और निर्धारित ट्रैक से भटकने पर उन्हें लोकेट किया जा सके.
लोकसभा चुनाव: सुरक्षा के मद्देनजर अधिग्रहित बसों में लगाए जा रहे हैं जीपीएस सिस्टम - ट्रैक डायवर्जन
निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदान दलों को लाने और ले जाने वाले वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाया जा रहा है. जिससे उनका ट्रैक देखा जा सके और निर्धारित ट्रैक से भटकने पर उन्हें लोकेट किया जा सके.
अधिग्रहित बसों में लगाए जा रहे जीपीएस
उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवम वर्मा ने बताया कि जिन भी गाड़ियों में इवीएम और वीवीपैट की मूवमेंट होगी उन सभी गाड़ियों में जीपीएस सिस्टम लगाया जा रहा है. साथ ही मतदान दलों, जोनल और सेक्टर अधिकारियों के गाड़ियों में भी जीपीएस लगाए जा रहे हैं. जिससे इनके ट्रैक डायवर्जन न हो और इनके रूट के अलावा कहीं और डायवर्ट न किया जाए इस पर नजर रखने के लिए जीपीएस लगाया जा रहा है.