ग्वालियर। कंपू थाना क्षेत्र के गुड़ागुड़ी नाके पर बाइक सवार 3 बदमाशों ने एक जूता कारोबारी के अकाउंटेंट से पौने दो लाख रुपयों से भरा बैग लूट लिया, इस बैग में 70 हजार रुपये के चेक भी थे. वहीं, पुलिस आरोपियों की तलाशी कर मामले की जांच में जुटी हुई है.
व्यवसायी के अकाउंटेंट से कट्टे की नोक पर लूट, 1.45 लाख रुपये ले उड़े बदमाश - लूट
बाइक सवार 3 बदमाशों ने एक जूता कारोबारी के अकाउंटेंट से पौने दो लाख रुपयों से भरा बैग लूट लिया. जिसके बाद से ही पुलिस की तलाशी जारी हैं.
शहर में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि सरेआम लूटपाट की घटनाएं सामने आ रही हैं, इसी कड़ी में एक और मामला सामने आया है. जूता कारोबारी का अकाउंटेंट विनीत कुमार जाटव शिवपुरी क्षेत्र से उधारी के पैसे वसूल कर वापस लौट रहा था. अकाउंटेंट स्टेशन पर खड़ी अपनी बाइक से रात को घर जा रहा था, तभी गैस गोदाम के नजदीक बाइक से आए बदमाशों ने उसका रास्ता रोक लिया.
जिसके बाद बदमाशों ने कट्टे की नोक पर पैसों से भरा बैग छीन लिया. घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई, जिसके बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. बता दें कि जूता कारोबारी की दुकान दही मंडी क्षेत्र में स्थित है. पुलिस की कार्रवाई जारी है.