ग्वालियर।शहर के अति व्यस्त क्षेत्र लोहिया बाजार में स्थित एक फ्रिज के गोदाम में आग लगने से उसमें इस्तेमाल होने वाली थर्माकोल की सीटें जल गईं. आगजनी से कुल कितना नुकसान हुआ है इसका फिलहाल अनुमान नहीं लगाया जा सका है. फायरब्रिगेड की एक गाड़ी ने किसी तरह आग पर काबू पाया.
फ्रिज गोदाम में आग लगी, थर्माकोल की सीटें जलीं
ग्वालियर के लोहिया बाजार में स्थित एक फ्रिज के गोदाम में आग लगने से उसमें इस्तेमाल होने वाली थर्माकोल की सीटें जल गईं. फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी ने किसी तरह आग पर काबू पाया.
लोहिया बाजार क्षेत्र में रहने वाले नरेश कुमार फ्रिज को ठीक करने का काम करते हैं. उनका घर गलियों में है, घर में ही उन्होंने फ्रिज में काम आने वाली थर्माकोल की सीटें रख रखी थीं. इसी थर्माकोल की सीट में अचानक आग लग गई, क्योंकि इन दिनों मार्केट बंद है. इसलिए लोगों को जल्द ही आग का पता चल गया.
लोगों की सूचना पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई और 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. लेकिन आग जिस स्थान पर लगी थी वह बेहद संकरा और गलियों में था इसलिए फायर ब्रिगेड को आग तक पहुंचने में काफी परेशानी उठानी पड़ी.