मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कैदी के भागने के मामले में हवलदार सहित चार पुलिसकर्मी सस्पेंड - ग्वालियर न्यूज

पेशी पर गए कैदी के भागने के मामले में पुलिस अधीक्षक ने हवालदार सहित चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.

Gwalior Jail
ग्वालियर जेल

By

Published : Jan 7, 2021, 4:37 PM IST

ग्वालियर। ग्वालियर जेल से पेशी पर गए कैदी के भागने के मामले में पुलिस अधीक्षक ने चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. दरअसल, ग्वालियर जेल से राजगढ़ पेशी पर गया एक बंदी सिपाहियों से हथकड़ी छुड़ाकर फरार हो गया. इसकी सूचना सिपाहियों ने राजगढ़ पुलिस को दी. जिसके बाद राजगढ़ पुलिस की सतर्कता से फरार हुआ कैदी की घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया. बंदी के साथ गए सिपाहियों की लापरवाही को देखते हुए हवलदार सहित चार आरक्षक को एसपी ने निलंबित कर दिया.

ग्वालियर जेल

कैदी कई आपराधिक मामले में है संलिप्त

ग्वालियर केंद्रीय जेल में बंद उदयपुर बड़ली निवासी लाल सिंह के खिलाफ कई अपराधिक मामले विचारधीन है. इसमें दहेज प्रकरण में उसकी राजगढ़ में पेशी थी. वहीं उसे जेल की पुलिस लाइन के हवलदार जगदीश, आरक्षक दीपक, घनश्याम और अतुल की अभिरक्षा में पेशी पर भेजा गया था. जहां राजगढ़ के खिलचीपुर बस स्टैंड पर कैदी लाल सिंह पुलिसकर्मियों को चकमा देकर भाग निकला था. कैदी ने किसी तरह से सिपाहियों द्वारा पकड़ी गई हथकड़ी छुड़ा ली थी. कैदी की भागने की सूचना पेशी पर गए सिपाहियों ने राजगढ़ पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर भागे हुए कैदी लाल सिंह को धर दबोचा लिया.

पुलिसकर्मियों की लापरवाही आई सामने

कैदी द्वारा भागने की जांच में सामने आया कि कैदी के भागने के पीछे पुलिस कर्मियों की लापरवाही है. इस मामले में पुलिसकर्मियों ने तमाम दलील भी दी है उनका कहना है कि बंदी को लेकर सुबह पहुंचे थे. दो पुलिसकर्मी नित्य क्रिया के लिए चले गए थे. सिर्फ दो लोग उसकी निगरानी में थे. ऐसे में बंदी चकमा देकर फरार हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details