ग्वालियर। पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने सुषमा स्वराज के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. लंबे समय तक राजनीति में सक्रिया रहे प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री पवैया ने संवेदना जताते हुए कहा कि मध्यप्रदेश के ने अपनी संरक्षिता को खो दिया है. वह एक शब्द की जादूगर थीं और यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे उनके साथ लगभग दो दशक तक काम करने का सानिध्य मिला.
ग्वालियर: पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने सुषमा स्वराज के निधन पर जताया शोक - BJP Madhya Pradesh News
पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने सुषमा स्वराज के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है.
पूर्व मंत्री पवैया ने मीडिया से चर्चा में कहा कि देश ने एक विलक्षण और राजनीतिज्ञ को खो दिया है. उन्होंने कहा कि बहुत महिलाएं राजनीति मेंं रहीं, लेकिन सुषमा स्वराज जैसा कर कोई नहीं हो सकता. साथ ही उन्होंने कहा कि सुषमा स्वराज जैसी शख्सियत इस देश में अभी तक पैदा नहीं हुई है.
जयभान सिंह पवैया ने कहा कि सुषमा जी ने अपनी पार्टी के साथ-साथ इस देश की जनता का भी ख्याल रखा. आज पूरा देश उनके निधन पर शोक में डूबा हुआ है. साथ ही सुषमा स्वराज का मध्यप्रदेश से भी गहरा नाता रहा है. विदिशा उनके लिए एक कर्म भूमि की तरह रही है.