ग्वालियर। सिंधिया रियासत के पूर्व महाराजा स्वर्गीय जयाजीराव सिंधिया की 105 वीं जयंती पर मराठा महाराष्ट्रीयन समाज की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की गई. ठाणे से श्रद्धांजलि समारोह में शिरकत करने पहुंची पूर्व महापौर मीनाक्षी राजेंद्र शिंदे ने कहा कि उन्हें ग्वालियर आ कर खुशी का अनुभव हुआ है, क्योंकि यहां उनका समाज बड़ी संख्या में है.
जयाजीराव सिंधिया की जयंती, श्रद्धासुमन अर्पित करने ग्वालियर पहुंची ठाणे की पूर्व महापौर - mp news
सिंधिया रियासत के पूर्व महाराजा स्वर्गीय जयाजीराव सिंधिया की 105वीं जयंती ग्वालियर पहुंची. ठाणे की पूर्व महापौर मीनाक्षी राजेंद्र शिंदे ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
दरअसल महाराजवाड़ा स्थित जयाजीराव सिंधिया की 105 वीं जयंती के मौके पर माल्यार्पण का कार्यक्रम रखा गया था. कार्यक्रम में मराठा समाज के समाजसेवी बड़ी संख्या में मौजूद थे. वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महाराष्ट्र के ठाणे की पूर्व महापौर मीनाक्षी राजेंद्र शिंदे मौजूद थी. इस दौरान उन्होंने कहा कि यहां आकर मुझे ऐसा लगा ही नहीं कि वे कहीं परदेस में आई हैं. उनके स्वजाती बंधु यहां बड़ी संख्या में रहते हैं.
उन्होंने स्मार्ट सिटी के परिपेक्ष में ग्वालियर और ठाणे की तुलना करते हुए कहा कि ठाणे को नए स्वरूप में बसाया जा रहा है. जबकि ग्वालियर में ऐतिहासिक इमारतें और स्थल होने के कारण उन्हें छेड़े बिना विकास कार्य करना बड़ी चुनौती है. इसलिए ग्वालियर नगर निगम ने जो भी विकास कार्य किए हैं, वह प्रशंसनीय है.