मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर: मजदूरी नहीं बढ़ने से पल्लेदारों ने मंडी में नही किया काम, परेशान किसानों ने सड़कों पर किया चक्कजाम

ग्वालियर के गोले का मंदिर थाना क्षेत्र के नारायण विहार कॉलोनी गेट के पास किसानों ने सड़क पर जाम लगा दिया.किसानों का कहना था कि कृषि उपज मंडी में पल्लेदारों के द्वारा काम ना करने के कारण उन्हें खासा परेशान होना पड़ रहा

gwalior

By

Published : May 25, 2019, 6:17 AM IST

ग्वालियर। गोले का मंदिर थाना क्षेत्र के नारायण विहार कॉलोनी गेट के पास किसानों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया. किसानों का कहना था कि मंडी में पल्लेदारों द्वारा काम नहीं करने के चलते उन्हें खासा परेशानी उठानी पड़ी है. जिससे उन्हें मजबूर होकर सड़क पर चक्काजाम करना पड़ा. चक्काजाम की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर किसानों को समझाइश दी.

सड़क पर उतरे किसान

कृषि उपज मंडी में काम करने वाले पल्लेदारों ने अपनी मांगों के चलते मंडी में काम नहीं किया. जिसके कारण मंडी में किसानों के अनाज की बोली नहीं लग पाई. इससे परेशान होकर किसानों ने मुरैना-भिंड की ओर आने वाले रास्ते पर चक्काजाम कर दिया. जाम के कारण आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

क्षेत्रीय विधायक मुन्नालाल गोयल ने बताया कि पल्लेदार तीन साल से अपनी मांगों को लेकर आंदोरत है. पल्लेदारों की मांग है कि विगत तीन सालों से पल्लेदारों की मजदूरी नहीं बढ़ाई गई है. जिसके कारण उन्होंने हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है.

मंडी में पल्लेदार बोली लगवाते है. जिससे किसानों की फसल की प्रक्रिया होती है. लेकिन पल्लेदारों के हड़ताल पर जाने से मंडी में बोली नहीं लग पाई. पल्लेदारों के मुताबिक उनकी पिछले तीन सालों से मजदूरी नहीं बढ़ाई गई है. विधायक ने कहा कि पल्लेदारों और व्यापारियों की मीटिंग कराके मामला सुलझा लिया गया है. पल्लेदारों की जो जायज मांगे थी उनकों मान लिया गया है. पल्लेदारों ने दोबारा काम पर लौटने की बात कही है.

मंडी सचिव देवेंद्र सिंह ने बताया कि हमने पल्लेदारों से कहा था कि आचार संहिता के बाद उनकी मांगों पर विचार किया जाएंगा. लेकिन उन्होंने आज ही पड़ताल कर दी. मंडी सचिव ने कहा कि पल्लेदारों को सात दिन का वक्त दे दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details