ग्वालियर।ऐतिहासिक व्यापार मेले में एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा की सक्रियता से अब तैयारियों में कुछ तेजी देखने को मिल रही है, लेकिन मेले के मुख्य आकर्षण ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर की दुकानें अभी बनना शुरू हुई हैं, फिलहाल ऑटोमोबाइल सेक्टर से जुड़े लोगों ने मेले में संपर्क करना शुरू कर दिया है, कई लोगों ने पहले ही अपनी दुकानें आवंटित करा ली थी, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते इन दुकानों में उन्होंने तैयारी नहीं की थी, लेकिन जिस तरह से उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने अधिकारियों को निर्देशित किया है, उसके मद्देनजर अब तक की सबसे लंबी अवधि का यह मेला 15 फरवरी से लगने जा रहा है.
- 2 महीने तक लगा रहेगा व्यापार मेला
यह मेला 15 अप्रैल तक यानी 2 महीने के लिए लगेगा, पहले इसकी अवधि सिर्फ 1 महीने हुआ करती थी, मेला प्राधिकरण का कहना है कि 15 फरवरी तक ऑटोमोबाइल सेक्टर शुरू कर दिया जाएगा, इसके अलावा दूसरे सेक्टर में भी काम चल रहा है, ऑटोमोबाइल सेक्टर में बाइक बेचने वाली कंपनियों ने फिलहाल अपने स्टॉल खाली पडे़ परिसर की जमीन पर ही लगा दिए हैं, चार बाइक कंपनियों के लोग अपने उत्पाद को लेकर सड़क पर प्रदर्शन के लिए सैलानियों का इंतजार कर रहे हैं.