मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जयवर्धन की बढ़ती सक्रियता पर बोले मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, "पहले हमसे मुकाबला करें जयवर्धन" - ज्योतिरादित्य सिंधिया

ग्वालियर अंचल में जयवर्धन सिंह की बढ़ती सक्रियता को लेकर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का बयान आया है. मंत्री तोमर ने कहा कि पहले जयवर्धन हमसे लड़ लें, सिंधिया से उनकी तुलना सही नहीं है.

पहले हमसे मुकाबला करें जयवर्धन
पहले हमसे मुकाबला करें जयवर्धन

By

Published : Aug 26, 2021, 10:00 PM IST

ग्वालियर। अंचल में पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह की बढ़ती सक्रियता पर अब बीजेपी के बड़े नेता नजर बनाए हुए हैं. कांग्रेस पार्टी ने एक नए चेहरे के रूप में पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने ग्वालियर चंबल अंचल में सक्रियता के संदेश दे दिए हैं. कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि अब जयवर्धन सूबे में अपनी जमीन तैयार करेंगे. इसे लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी और प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

पहले हमसे मुकाबला करें जयवर्धन

जयवर्धन पहले हम से लड़ लें

पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह की बढ़ती सक्रियता को लेकर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि "अंचल में पहले जयवर्धन सिंह हमसे लड़ लें. अभी वह केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के लायक नहीं है. सिंधिया के सामने जयवर्धन सिंह की तुलना सही नहीं है. जयवर्धन सिंह को सेवा करना सीखना चाहिए, राजनीति करने से जनता के दिल में जगह नहीं बनती है, बल्कि सेवा करने से बनती है, इसलिए अभी जयवर्धन सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया की बराबरी न करें."

MP:15 जिलों में सूखे के हालात, 72 फीसदी जलाशय खाली, प्रदेश में सामान्य से 4 फीसदी कम हुई बारिश

बाढ़ पीड़ितों को खाद की समस्या

ग्वालियर चंबल अंचल में बाढ़ पीड़ितों को राहत ना मिलने के साथ-साथ अब खाद की चिंता खाद की चिंता ज्यादा सता रही है. उन्हें खाद नहीं मिल पा रही है. इसी को लेकर जब ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि "बाढ़ पीड़ितों को राशन से लेकर उनके खातों में पैसे डाले जा रहे हैं, किसी भी तरह की कोई परेशानी उनको नहीं होने देंगे."

ABOUT THE AUTHOR

...view details