ग्वालियर। अंचल में पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह की बढ़ती सक्रियता पर अब बीजेपी के बड़े नेता नजर बनाए हुए हैं. कांग्रेस पार्टी ने एक नए चेहरे के रूप में पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने ग्वालियर चंबल अंचल में सक्रियता के संदेश दे दिए हैं. कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि अब जयवर्धन सूबे में अपनी जमीन तैयार करेंगे. इसे लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी और प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
जयवर्धन पहले हम से लड़ लें
पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह की बढ़ती सक्रियता को लेकर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि "अंचल में पहले जयवर्धन सिंह हमसे लड़ लें. अभी वह केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के लायक नहीं है. सिंधिया के सामने जयवर्धन सिंह की तुलना सही नहीं है. जयवर्धन सिंह को सेवा करना सीखना चाहिए, राजनीति करने से जनता के दिल में जगह नहीं बनती है, बल्कि सेवा करने से बनती है, इसलिए अभी जयवर्धन सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया की बराबरी न करें."