मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस के हत्थे चढ़े नशे के सौदागर, करीब 2 करोड़ रूपए की स्मैक बरामद

ग्वालियर में पुलिस ने 8 स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 2 किलो 100 ग्राम स्मैक भी बरामद किया गया है.

eight-smack-dealers-arrested-
आठ स्मैक तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Jan 19, 2021, 6:49 AM IST

ग्वालियर।पुलिस ने नशे की तस्करी कर रहे अंतर्राज्यीय गिरोह के 8 तस्करों को गिरफ्तार किया है, इनके पास ने पुलिस ने 2 किलो 100 ग्राम स्मैक भी बरामद की है. पुलिस के अनुसार इतनी स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2 करोड़ 10 लाख रुपए है.बता दें कि आरोपी उत्तर प्रदेश के इटावा से स्मैक ला रहे थे, फिलहाल मामले में पुलिस पूछताछ कर रही है, जिससे इनके अन्य सरगनाओं के बार में भी जानकारी हासिल हो सकती है.

आठ स्मैक तस्कर गिरफ्तार

यूपी से ला रहे थे स्मैक

उप्र के इटावा और मैनपुरी से स्मैक की खेप लाकर ग्वालियर व आसपास के इलाकों में खपाने की तैयारी थी. एसपी अमित सांघी ने बताया कि उप्र से भिंड के रास्ते ग्वालियर में स्मैक सप्लाई की सूचना लंबे समय से मिल रही थी. सोमवार को फोन पर सूचना मिली कि बुधवार को ग्वालियर के महाराजपुरा इलाके में स्मैक की बड़ी डील होने वाली है. जिसके बाद तुरंत टीमों को तैयार किया गया.

मेहगांव में एजेंट को बेचने की फिराक में थे आरोपी

दोपहर करीब तीन बजे टोल प्लाजा के पास से चार तस्करों को पकड़ लिया. आरोपियों की पहचान धर्मेंद्र भदौरिया, शैलेंद्र भदौरिया, रामनिवास गुर्जर और मनीष धानुक के रूप मे हुई है. चारों भिंड जिले के रहने वाले हैं, इनके पास से 1 किलो स्मैक बरामद हुई. मेहगांव में किसी एजेंट को यह सप्लाई करने वाले थे. जब इनसे पूछताछ की तो पता लगा कि ग्वालियर में दो ठिकानों पर इन्होंने स्मैक बेची है.

तस्करों की निशानदेही पर पहले टीम तिघरा रोड स्थित बिजली घर पर पहुंची. यहां से संदीप जाटव और सुनील जाटव को पकड़ लिया. एक कमरे में दोनों ने 600 ग्राम स्मैक रखी हुई थी. इसकी छोटी-छोटी पुड़ियां बना रहे थे. भारत और सुनील गोल पहाड़िया के रहने वाले हैं. इसके बाद पुलिस ने शाम को संदीप लोधी और अमित तनवार को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से 500 ग्राम स्मैक बरामद हुई.

कई राज्यों में फैला है नेटर्वक

पूछताछ के दौरान पता लगा कि तस्कर पहले ही रुपए जमा करा लेते हैं. इसके बाद मैनपुरी और इटावा से स्मैक खरीदकर लाते हैं और ग्वालियर में सप्लाई करते हैं. यह तस्कर धौलपुर, मुरैना, दतिया में भी स्मैक सप्लाई करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details