ग्वालियर। शहर के डोंगरपुर में 6 बीघा खेत पर अफीम की लहलहाती फसल को जिला प्रशासन ने छापा मारकर पकड़ा है. पकड़ी गई अफीम की कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है. प्रशासन ने अफीम की फसल को निगरानी में लेने के बाद नारकोटिक्स डिपार्टमेंट को सूचना दी. नारकोटिक्स की टीम ने फसल को जब्त कर मौके से एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.
- 6 बीघा जमीन पर करोड़ों की अफीम
दरअसल जिला प्रशासन को काफी समय से सूचना मिल रही थी कि शहर के सिरोल स्थित डोंगरपुर इलाके में बड़े स्तर पर अफीम की खेती हो रही है. इस सूचना के बाद जिला प्रशासन की टीम ने जानकारी जुटाई जब सूचना पुख्ता निकली तो शनिवार की शाम एसडीएम विनोद भार्गव और तहसीलदार कुलदीप दुबे के नेतृत्व में जिला प्रशासन ने पुलिस फोर्स लेकर डोंगरपुर के खेतों में दबिश दी. डोंगरपुर में करीब 6 बीघा जमीन पर अफीम की फसल लहलहा रही थी. यह देखकर जिला प्रशासन के अफसरों की आंखे फटी की फटी रह गईं. मामला एनडीपीएस एक्ट का होने पर तत्काल मामले की सूचना नारकोटिक्स विभाग को दी गई.