ग्वालियर। नवरात्रि महोत्सव आज से शुरू हो गया है. जिसके लिए श्रद्धालुओं ने जोर शोर से तैयारियां कर ली है. वहीं मनाही के बावजूद बाजार में देवी मां की पीओपी से बनी प्रतिमाओं की धड़ल्ले से बिक्री हुई. शनिवार को कटोरा ताल रोड पर 90 फ़ीसदी दुकानदार पीओपी की मूर्ति लेकर बेचने बैठे थे. दुकानदार इन प्रतिमाओं को दूरदराज के खरीदारों के लिए मुफीद बता रहे हैं वहीं श्रद्धालु भी मजबूरी में पीओपी की मूर्ति खरीदने के लिए मजबूर है.
बाजार में बिक रहीं पीओपी से बनी प्रतिमाएं, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान
ग्वालियर में शनिवार को मनाही के बावजूद बाजार में देवी मां की पीओपी से बनी प्रतिमाएं धड़ल्ले से बिकी. दुकानदार इन प्रतिमाओं को दूरदराज के खरीदारों के लिए मुफीद बता रहे हैं वहीं श्रद्धालु भी पीओपी की मूर्ति खरीदने के लिए मजबूर है.
शहर में गणेश महोत्सव के दौरान प्रशासन ने घर और पंडालों में मिट्टी के गणेश बिठाने के लिए अपील की थी लेकिन इस बार नवरात्रि के लिए प्रशासन ने मिट्टी से बनी देवी मां की प्रतिमा के लिए कोई अपील नहीं की है. जिसका फायदा दुकानदार उठा रहे हैं और धड़ल्ले से पीओपी से बनी मूर्तियां बेच रहे हैं.
जल स्रोतों को प्रदूषण से बचाने और जलीय जीवो को सहेजने के लिए मिट्टी से बनी प्रतिमा की स्थापना के लिए अपील होती रही है. दुकानदारों का कहना है कि जो ग्राहक दूसरे शहरों से आते हैं वे मिट्टी की मूर्ति इतनी दूर नहीं ले जा सकते. लिहाजा पीओपी की मूर्ति सुरक्षित तरीके से गंतव्य तक पहुंच जाती है. इसलिए पीओपी की मूर्तियां बेचना उनकी मजबूरी है. वहीं श्रद्धालुओं को कहना है कि उन्हें भी मजबूरी में पीओपी की मूर्तियां खरीदनी पड़ रही है.