ग्वालियर| भले ही सरकारें गरीब मरीजों के इलाज के लिए तमाम तरह की योजनाएं चला रही हो, लेकिन प्रशासनिक लापरवाही के चलते ये योजनाएं धरातल पर दम तोड़ती नजर आ रही हैं. कुछ ऐसा ही हाल केंद्र सरकार द्वारा गरीबों को इलाज दिलाने के लिए चलाई गई आयुष्मान भारत योजना का है. इसकी पुष्टि खुद स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सेक्रेटरी सोमेश मिश्रा ने की है. ग्वालियर में इस योजना के हालात इतने बदतर हैं कि प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में ग्वालियर सबसे फिसड्डी साबित हुआ है.
आयुष्मान भारत योजना की में हो रही गड़बड़ियां, स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सेक्रेटरी ने खुद स्वीकार की बात - gwalior news
केंद्र सरकार द्वारा गरीबों को इलाज दिलाने के लिए चलाई गई आयुष्मान भारत योजना में गड़बड़ियां देखने को मिली हैं. इसकी पुष्टि खुद स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सेक्रेटरी सोमेश मिश्रा ने की है.
डिप्टी सेक्रेटरी की माने तो दतिया मेडिकल कॉलेज भी ग्वालियर से आगे है, इसके पीछे मुख्य कारण इस योजना को क्रियान्वित करने वाले स्टाफ की ठीक तरह से ट्रेनिंग ना होना बताया गया है. यही कारण है कि गरीबों को लाभ मिलने का ये आंकड़ा बेहद कमजोर रह गया. इसी कारण पिछले एक साल में मात्र 1304 मरीज रजिस्टर्ड हुए जबकि न्यूनतम आंकड़ा 3500 का है. ऐसा नहीं है कि इस योजना का लाभ लेने के लिए मरीज अस्पताल तक नहीं पहुंचे, मरीज तो अस्पताल तक पहुंचे लेकिन डॉक्यूमेंटेशन ठीक न होने के चलते ये लाभ नहीं ले पाए. आंकड़ों की मानें तो लगभग दो हजार फॉर्म इस साल रिजेक्ट हुए हैं, जो फॉर्म रिजेक्ट हुए किसी में सील नहीं थी तो किसी में साइन नहीं. ऐसी छोटी-छोटी औपचारिकताओं के कारण मरीज परेशान हो रहे हैं.
हाल ही में चिकित्सा शिक्षा विभाग ने सभी मेडिकल कॉलेज की टीम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर आयुष्मान भारत योजना की प्रगति रिपोर्ट जानी थी. उसमें ये बात निकलकर आई कि ग्वालियर सबसे फिसड्डी है जिसके बाद प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग ने डिप्टी सेक्रेटरी सोमेश मिश्रा को ग्वालियर भेजा. सोमेश मिश्रा ने ग्वालियर आकर आयुष्मान भारत योजना की ओपीडी का निरीक्षण किया. यहां उन्होंने आयुष्मान मित्रों, नोडल अधिकारियों से चर्चा की.