ग्वालियर। ग्वालियर में एक बार फिर साधु संत श्री की सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल बैठे हैं. इसकी वजह यह है ग्वालियर में शहीद साधु संतों का स्मारक नहीं बनाया गया है. क्योंकि बीते 15 सालों से बीजेपी सरकार, वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की देह को बचाने में शहीद होने वाले संतों के नाम से स्मारक बनाए जाने की बात कह रही थी लेकिन जब आश्वासन पूरे नहीं हुए तो अब संत समाज नहीं रानी लक्ष्मी बाई के बलिदान दिवस की बरसी पर ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
साधु संतों का स्मारक बनाने की मांग
ग्वालियर की गंगा दास की शाला में मौजूद साधु संत 1857 की क्रांति में शहीद हुए साधु संतों के नाम से स्मारक बनाना चाहते हैं. जिसको लेकर वह पहले भी आंदोलन कर चुके हैं. लेकिन उस समय समय पर आश्वासन मिलता रहा है लेकिन इस बार फिर आंदोलन बलिदान दिवस की बरसी पर साधु-संतों इकट्ठा होने जा रहे हैं. उनका कहना है कि वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की दिनांक को बचाने में शहीद हुए साधु संत की याद में स्मारक बनाया जाए लेकिन स्मारक आज तक नहीं बनाया गया.