ग्वालियर। ग्वालियर चंबल अंचल में भीषण गर्मी से जुझ रहे लोगों ने राहत की सांस ली है. सोमवार की सुबह से पड़ रही तेज धूप और गर्मी के बाद अचानक मौसम में बदला और दोपहर में तेज हवा और हल्की बूंदाबांदी से तापमान में गिरावट आई है. बूंदाबांदी होने के कारण मौसम में ठंडक रही और लोगों ने भीषण गर्मी से राहत महसूस की.
ग्वालियर: हल्की बूंदाबांदी से मौसम हुआ खुशगवार, लोगों को तेज गर्मी से मिली राहत
भीषण गर्मी से जुझ रहे शहरवासियों ने हल्की बूंदाबांदी होने के बाद राहत की सांस ली है.
हल्की बूंदाबांदी के बाद तापमान में गिरावट
गौरतलब है ग्वालियर चम्बल अंचल में बीते एक महीने से भीषण गर्मी पड़ रही थी. इसके कारण लोगों का घर ने निकलना भी मुश्किल हो गया था. तेज गर्मी और लू से बचने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते नजर आए.
शहर में तापमान की बात करें तो मई के महीने में 44 डिग्री तक तापमान पहुंच गया है. मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक एक दो दिन और हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है. इसके साथ ही तापमान में भी गिरावट आ सकती है. जिससे लोगों के तेज गर्मी से राहत मिल सकती है.