ग्वालियर। जिले के महाराजपुरा थाना क्षेत्र के जहांगीर गांव में गंग नहर से संदिग्ध परिस्थिति में एक अज्ञात महिला का शव मिला है. गांव वालों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पीएम हाउस भेज दिया, साथ ही मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है. मृतका की उम्र 45 साल बताई जा रही है. शव 4 से 5 दिन पुराना बताया जा रहा है, जिसकी वजह से उसकी पहचान नहीं हो पाई है.
गंग नहर में मिला अज्ञात महिला का शव, ग्रामीणों से पूछताछ कर सुराग तलाश रही पुलिस - Jahangirpur, Gwalior
ग्वालियर। गंग नहर में एक युवती का शव मिला, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल मृतका की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
नहर में मिला महिला का शव
पुलिस के मुताबिक महिला का शव पानी में पड़े होने के चलते पूरी तरह से सड़ चुका है. पुलिस ने महिला के शव के बारे में आसपास के गांव वालों को बुलाकर पूछताछ की, लेकिन महिला की कोई पहचान नहीं हो सकी है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
Last Updated : Jan 10, 2020, 11:49 AM IST