मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दतिया के तत्कालीन TI शेर सिंह बड़ोनिया ने 5 लाख रुपए लेकर अपराधियों को कर दिया था मुक्त, इस तरह हुआ खुलासा - mp news

हत्या कर कार लूटने वाले बदमाशों ने दतिया के तत्कालीन टीआई शेर सिंह 5 लाख रुपय रिश्वत लेकर उन्हें छोड़ने का खुलासा किया है. बदमाशों के इन बयानों पर पुलिस मुख्यालय ने जांच के आदेश दिए हैं.

दतिया के तत्कालीन TI शेर सिंह पर रिश्वत लेने का आरोप

By

Published : Jul 19, 2019, 8:33 PM IST

ग्वालियर। हत्या कर कार लूटने वाले बदमाशों ने बड़ा खुलासा किया है, जिससे पुलिस डिपार्टमेंट में खलबली मच गई है. आरोपियों ने बताया कि दतिया के तत्कालीन टीआई शेर सिंह बड़ोनिया ने 5 लाख रुपये लेकर उन्हे छोड़ दिया था. बदमाशों के इन बयानों पर पुलिस मुख्यालय ने ग्वालियर रेंज के आईजी राजा बाबू सिंह को जांच करने के आदेश दिए हैं.

दतिया के तत्कालीन TI शेर सिंह पर रिश्वत लेने का आरोप


गौरतलब है कि 27 मई को ग्वालियर स्टेशन से टैक्सी किराए पर लेने वाले सुधीर कुशवाहा, धर्मेंद्र, धर्मेंद्र रायकवार और विनोद कुशवाहा ने ऑपरेटर गौरव तोमर की हत्या कर उसकी कार लेकर फरार हो गए थे. दो दिन पहले इन बदमाशों को ग्वालियर क्राइम ब्रांच की पुलिस ने उन्हें पकड़ कर लूटी गई कार और मोबाइल बरामद कर लिए थे. पुलिस की पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वारदात के कुछ दिन बाद चेकिंग के दौरान दतिया पुलिस ने उन्हें लूटी हुई कार सहित पकड़ा था, जिसमें तत्कालीन टीआई शेर सिंह ने 5 लाख रुपये रिश्वत लेकर छोड़ दिया था.


आईजी राजा बाबू का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है और इस मामले में जो भी आरोपी होगा उस को कड़ी सजा दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details