मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Cyber Crime Gwalior : सायबर ठगों ने किया ग्वालियर नगर निगम आयुक्त के नाम पर ठगी का प्रयास - मैसेज देखकर हुआ शक

सायबर ठगों ने ग्वालियर नगर निगम आयुक्त के नाम से धोखाधड़ी करने का प्रयास किया. हालांकि वे कामयाब नहीं हो सके. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. (Cyber ​​crime in Gwalior) (Cyber thugs tried cheat officers) Cyber ​​thugs tried to cheat in name of Gwalior Municipal Corporation Commissioner

Cyber ​​crime in Gwalior
आयुक्त के नाम पर ठगी का प्रयास

By

Published : Aug 9, 2022, 5:27 PM IST

ग्वालियर।सायबर अपराधियों के निशाने पर अब आईएएस अधिकारी भी आ गए हैं. ग्वालियर के नगर निगम आयुक्त किशोर कान्याल की प्रोफाइल पिक्चर का इस्तेमाल कर साइबर अपराधी ने ठगी का प्रयास किया. साइबर ठग ने नगर निगम के सिटी प्लानर पवन सिंघल नोडल अफसर फायर बिग्रेड श्रीकांत कांटे और चिड़ियाघर के क्यूरेटर गौरव परिहार को मैसेज कर अमेजॉन गिफ्ट कार्ड की मांग की.

Cyber Crime Indore : विधायक आकाश विजयवर्गीय का फोन हैक, हैकर ने बीजेपी कार्यकर्ता से पैसे मांगे

मैसेज देखकर हुआ शक :मोबाइल नंबर दूसरा होने पर अफसरों को शक हुआ और उन्होंने समझदारी दिखाते हुए सीधे निगमायुक्त से बात की. निगमायुक्त ने तुरंत ही इस मामले में साइबर पुलिस से शिकायत की. साइबर पुलिस ने जब इस नंबर की लोकेशन तलाशी तो वह उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले की मिली. इस शिकायत पर एसपी अमित सांघी ने साइबर सेल को जाँच कर आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है.

(Cyber ​​crime in Gwalior) (Cyber thugs tried cheat officers)

ABOUT THE AUTHOR

...view details