ग्वालियर।शहर में हथियारों की सप्लाई करने आए दो तस्करों को क्राइम ब्रांच पुलिस ने धर दबोचा है. पुलिस ने इनके पास से एक देसी कट्टे समेत जिंदा कारतूसों का जखीरा बरामद किया है. पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में जुट गई है. दरअसल ग्वालियर क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, पनिहार टोल नाके के पास कुछ लोग हथियारों को बेचने के लिए आए हुए हैं. जिसके बाद क्राइम ब्रांच पुलिस ने 2 टीम बनाकर मुखबिर के बताए स्थान पर भेजा, जहां पुलिस को देख बदमाश भागने लगे. लेकिन पुलिस की टीम ने दोनों संदिग्ध बदमाशों को धर दबोचा. जहां पूछताछ में दोनों बदमाशों ने अपना नाम राकेश जाटव निवासी भिंड और दूसरे ने आकाश कुशवाह निवासी भिंड बताया.
अवैध हथियारों की सप्लाई करने आए दो तस्कर चढ़े क्राइम ब्रांच के हत्थे - ग्वालियर न्यूज
ग्वालियर क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता मिली है, पुलिस ने हथियारों की सप्लाई करने आए दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही देसी कट्टे समेत जिंदा कारतूसों का जखीरा बरामद किया है.
जब बदमाशों की तलाशी ली गई, तो उसमें 32 बोर की एक पिस्टल और 40 राउंड 32 बोर के और 40 राउंड प्रतिबंधित 9 एमएम के बरामद किए गए. दूसरे व्यक्ति आकाश की तलाशी लेने पर उसकी कमर में एक 315 बोर का कट्टा मिला, पुलिस ने जब बदमाशों के पूछताछ की, तो बताया कि, वो भिंड- इटावा से हथियार लाकर ग्वालियर और उसके आसपास के इलाकों में बेचते हैं.
आरोपी से विशेष तौर पर 9mm पिस्टल के मिले राउंड के संबंध में पूछताछ की जा रही है कि, इन्हें कहां से प्राप्त हुई. साथ ही इनके द्वारा ग्वालियर अंचल में किस -किस को हथियार सप्लाई किए गए हैं पुलिस इसकी भी पड़ताल कर रही है. फिलहाल आरोपियों के खिलाफ क्राइम पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.