मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फर्जी कार एजेंसी का मालिक बनकर बैंक मैनेजर से 26 लाख ठगने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे - आरोपी दिल्ली निवासी

ग्वालियर क्राइम ब्रांच की टीम ने लाखों रुपए का हेर-फेर करने वाले दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Jul 2, 2019, 9:06 PM IST

ग्वालियर। क्राइम ब्रांच की टीम ने लाखों रुपए का हेर-फेर करने वाले दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है. इन ठगों ने कुछ दिन पहले शहर की एक कंपनी का मालिक बनकर बैंक से 26 लाख 65 हजार से ज्यादा रुपए का फर्जी ट्रांजेक्शन किया था. दोनों आरोपी दिल्ली के बताए जा रहे हैं.


शहर के प्रेम मोटर्स के खाते में 26 लाख 65 हजार की रकम ट्रांजेक्शन करने के मामले में ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है. 29 जून को कार शोरूम का मालिक बनकर एक व्यक्ति ने बैंक में फोन किया था और कहा था कि एक नई कार एजेंसी के संबंध में बात करनी है. आप पैसे ट्रांसफर कर दें.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी


इसके बाद बैंक ने 26 लाख 65 हजार रुपए अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया, लेकिन जब अकाउंटेंट के पास फोन आया तो पता लगा कि किसी ने गलत तरीके से पैसा ट्रांजेक्शन कर लिया है. जब बैंक द्वारा इस मामले में क्राइम ब्रांच में शिकायत की गई तो टीम ने दो लोगों को दिल्ली से गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपियों ने खुद को दिल्ली का रहने वाला बताया है. फिलहाल पुलिस ने बैंक में ट्रांसफर किए गए खातों को सील कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details