ग्वालियर: शहर के सबसे महंगे इलाकों में से एक आकाशवाणी तिराहे के नजदीक बने रमाया होटल के मालिक के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं. जिला कोर्ट ने होटल के मालिक रामनिवास शर्मा को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.
हॉस्टल की जगह बना दिया लग्जरी होटल, कोर्ट ने मांगा जवाब
ग्वालियर के सबसे महंगे इलाकों में से एक आकाशवाणी तिराहे के नजदीक बने रमाया होटल के मालिक के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं.
बीजेपी शासनकाल में केंद्रीय मंत्री के नजदीकी रहे रामनिवास शर्मा को छात्रावास बनाने की अनुमति मिली थी, लेकिन उन्होंने हॉस्टल की जगह लग्जरी होटल बना दिया. पिछले दिनों ही नाले की जमीन पर बनी होटल की पार्किंग को नगर निगम के अमले ने तोड़ा था.
मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार के बनते ही होटल की अनियमितताओं की शिकायत की गई थी. टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के ज्वाइंट डायरेक्टर वीके शर्मा ने होटल की जांच कराई तो वहां पर व्यवसायिक गतिविधियां संचालित पाई गई. कोर्ट ने होटल में व्यवसायिक गतिविधियां संचालित होने पर रामनिवास शर्मा को नोटिस जारी किया है. रामनिवास शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.