मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जानलेवा जश्न! तय संख्या से ज्यादा पहुंचे बारातियों पर SP ने दर्ज कराई FIR - GWALIOR POLICE

ग्वालियर में शादी समारोह में गाइडलाइन का उल्लंघन किया जा रहा था. बारात में तय संख्या से ज्यादा लोग शामिल थे. जिसके बाद एसपी के आदेश पर सभी के खिलाफ कार्रवाई की गई. पुलिस ने बारातियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.

CORONA GUIDELINES VIOLATION DURING MARRIAGE CEREMONY IN GWALIOR
जान से बढ़कर जश्न! बारात में तय संख्या से ज्यादा लोग शामिल, SP के निर्देश पर कार्रवाई

By

Published : Apr 28, 2021, 8:16 AM IST

Updated : Apr 28, 2021, 8:48 AM IST

ग्वालियर।जिले में कोरोना महामारी का कहर बरकरार है. बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने गाइडलाइन भी तय की है. जिससे कोरोना की चेन तोड़ी जा सके. लेकिन इसके बाद भी लोग हैं कि मानने को तैयार नहीं. ग्वालियर में एक शादी समारोह में लिमिट से ज्यादा लोग शामिल हुए थे. एसपी अमित सांघी राउंड पर निकले थे. इस दौरान उन्होंने एक बारात में करीब 100 लोगों को देखा. गाइडलाइन के उल्लंघन होने पर एसपी ने बारातियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए.

एसपी के आदेश पर मामला दर्ज

सोमवार रात एसपी अमित सांघी, शहर के राउंड पर निकले थे. इस दौरान सिटी सेंटर क्षेत्र से गुजर रही बारात में उन्होंने काफी भीड़ देखी. बारात में करीब 100 लोग शामिल थे, जो कि गाइडलाइन का उल्लंघन था. एसपी ने मामले में नाराजगी जताते हुए, पुलिस अधिकारियों को मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए. जिसके बाद बारातियों के खिलाफ गाइडलाइन तोड़ने के तहत मामला दर्ज किया गया.

जान से बढ़कर जश्न! बारात में तय संख्या से ज्यादा लोग शामिल, SP के निर्देश पर कार्रवाई

PPE किट पहन रचाई शादी, दूल्हा-दुल्हन-बाराती सब एक ही ड्रेस में दिखे

सिर्फ 50 लोगों को ही इजाजत

बता दें, ग्वालियर में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. जिसके बाद प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए सामाजिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी थी. वहीं शादी समारोह में सिर्फ 50 लोगों के ही शामिल होने की लिमिट तय की गई थी. लेकिन इसके बावजूद लोग बारात में भीड़ जुटाने से बाज नहीं आ रहे हैं. मामला सामने आने के बाद अब पुलिस ने और निगरानी बढ़ा दी है. गाइडलाइन तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है.

Last Updated : Apr 28, 2021, 8:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details