ग्वालियर।जिले में कोरोना महामारी का कहर बरकरार है. बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने गाइडलाइन भी तय की है. जिससे कोरोना की चेन तोड़ी जा सके. लेकिन इसके बाद भी लोग हैं कि मानने को तैयार नहीं. ग्वालियर में एक शादी समारोह में लिमिट से ज्यादा लोग शामिल हुए थे. एसपी अमित सांघी राउंड पर निकले थे. इस दौरान उन्होंने एक बारात में करीब 100 लोगों को देखा. गाइडलाइन के उल्लंघन होने पर एसपी ने बारातियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए.
एसपी के आदेश पर मामला दर्ज
सोमवार रात एसपी अमित सांघी, शहर के राउंड पर निकले थे. इस दौरान सिटी सेंटर क्षेत्र से गुजर रही बारात में उन्होंने काफी भीड़ देखी. बारात में करीब 100 लोग शामिल थे, जो कि गाइडलाइन का उल्लंघन था. एसपी ने मामले में नाराजगी जताते हुए, पुलिस अधिकारियों को मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए. जिसके बाद बारातियों के खिलाफ गाइडलाइन तोड़ने के तहत मामला दर्ज किया गया.