मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर में फिर बढ़ सकते हैं कोरोना केस, एक्सपर्ट की ये है राय

त्योहारी सीजन और चुनावी माहौल की वजह से ग्वालियर शहर में एक बार फिर से कोरोना मामले बढ़ सकते हैं, जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ सकता है. पढ़िए पूरी खबर..

corona-case-may-be-increase
बढ़ सकते हैं कोरोना मरीज

By

Published : Nov 2, 2020, 6:27 PM IST

ग्वालियर। शहर में एक बार फिर से कोरोना केस बढ़ सकते हैं, जिस तरह से दिल्ली में रविवार को एक ही दिन में 5 हजार से ज्यादा संक्रमित मरीजों के मिलने और 50 रोगियों की मौत का आंकड़ा सामने आया है. उससे कोरोना संकट गहराने का अंदेशा बना हुआ है. विशेषज्ञों की मानें तो त्योहारी सीजन और चुनावी माहौल के बाद कोरोना दोबारा कहर बरपा सकता है.

बढ़ सकते हैं कोरोना मरीज
अक्टूबर माह में थमा था संक्रमण का खतरादरअसल, सितंबर माह के आखिर तक कोरोना का असर देखा गया था, लेकिन अक्टूबर महीने में इसमें भारी कमी आई थी, जहां नए संक्रमितों की संख्या सिर्फ 30 से 35 तक सीमित रह गई थी, लेकिन जिस तरह से पिछले दिनों चुनावी माहौल में लोगों का जमावड़ा लहा हुआ था. उससे लगता है कि एक बार फिर से संक्रमित मरीजों में वृद्धि हो सकती है.

पढ़े:श्राद्ध पर कोरोना का असर, ब्राह्मण भोजन बच्चों को कराकर दिवगंत आत्माओं की शांति की प्रार्थना

सितंबर माह में था कोरोना का असर

सितंबर माह में कोरोना का असर सबसे ज्यादा देखा गया था. जब नए मरीजों की संख्या 200 से ऊपर तक पहुंच गई थी. ऐसे में अगर आगामी दिनों में लोगों ने गाइडलाइन का सख्ती से पालन नहीं किया, तो संक्रमित मामलों की संख्या में इजाफा हो जायेगा.

कोरोना संक्रमण को लेकर लगातार अनदेखी पर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करने वाले अधिवक्ता सुरेश अग्रवाल का कहना है कि सरकार और प्रशासन को गाइडलाइन का सख्ती से पालन सुनिश्चित करना होगा, नहीं तो ग्वालियर शहर में एक बार फिर से स्थिति बेकाबू हो जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details