मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रभारी मंत्री के सामने भिड़े कांग्रेसी, हंगामे के बीच मंत्री को छोड़नी पड़ी बैठक - कांग्रेस के संस्कारों

ग्वालियर में आयोजित कार्यक्रम में विधायक और ब्लॉक अध्यक्ष के समर्थकों ने एक दूसरे पर भाजपा का दलाल होने का आरोप लगाते हुए प्रभारी मंत्री के सामने आपस में भिड़ गए.

कांग्रेसी कार्यकर्ता आपस में भिड़े

By

Published : Sep 23, 2019, 12:08 AM IST

ग्वालियर। कांग्रेस में प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं की गुटबाजी का असर कार्यकर्ताओं पर साफ तौर पर देखने को मिल रहा है. इसका ताजा उदाहरण ग्वालियर में रविवार को उस समय देखने को मिला जब प्रभारी मंत्री उमंग सिंघार के सामने नेताओं के समर्थक एक दूसरे को भाजपा के दलाल कहकर भिड़ गए और नारेबाजी करने लगे.

कांग्रेसी कार्यकर्ता आपस में भिड़े

मामला ऐसा बिगड़ा कि वरिष्ठ नेताओं की भी एक न सुनी गई, कार्यकर्ता चिल्लाते रहे और कुर्सी वॉर भी शुरू कर दी. आखिरकार पशुपालन मंत्री लाखन सिंह, पूर्व विधायक रामबरन गुर्जर, विधायक प्रवीण पाठक और मुन्ना लाल गोयल किसी तरह मंत्री सिंगार को बचा कर जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा के कमरे में ले गए, जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.

मामले में नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष कृष्णराव दीक्षित ने गुटबाजी को दरकिनार करते हुए कहा कि कुछ नए कार्यकर्ता जोश में आकर नारेबाजी कर रहे थे, जिनमें अभी कांग्रेस के संस्कारों की कमी है. बता दें कि उमंग सिंघार ने पिछले दिनों ही दिग्विजय सिंह पर गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके बाद से ही दिग्विजय गुट के कार्यकर्ता उनसे नाराज चल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details