ग्वालियर। मध्यप्रदेश में 24 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तारीखों का ऐलान अब तक नहीं हुआ है, लेकिन राजनीतिक पार्टियों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोविंद सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके परिवार पर हमला बोलते हुए कहा है कि, 1857 में यदि इस परिवार ने वीरांगना लक्ष्मीबाई और अमर शहीद अमरचंद बाठिया का साथ दिया होता, तो देश बहुत पहले आजाद हो गया होता.
गोविंद सिंह ने सिंधिया पर बोला हमला, कहा- उपचुनाव में सिखाया जाए सबक - ग्वालियर की बड़ी खबर
पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोविंद सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके परिवार पर हमला बोलते हुए कहा है कि, 1857 में यदि इस परिवार ने वीरांगना लक्ष्मीबाई और अमर शहीद अमरचंद बाठिया का साथ दिया होता, तो देश बहुत पहले आजाद हो गया होता. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि, उपचुनाव में इन्हें सबक सिखाया जाए.
कांग्रेस नेता गोविंद सिंह ने कहा कि, 'सिंधिया राज परिवार ने देश के पहले स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजों का साथ दिया, लेकिन अब समय आ चुका है. लोकतंत्र का सौदा और गद्दारी करने वाले इस परिवार के मुखिया को जनता उपचुनाव में सबक सिखाएगी. कांग्रेस को उपचुनाव में बुंदेलखंड की सभी 16 सीटों पर विजय मिले'.
बता दे कि, उपचुनाव में सिंधिया परिवार को घेरने का कोई भी मौका कांग्रेस हाथ से जाने देना नहीं चाहती हैं. गौरतलब है कि, ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी ज्वाइन करने के बाद सिंधिया खेमे के सभी विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था, जिसके चलते कमलनाथ सरकार घुटने टेकने पर मजबूर हो गई थी, 15 साल बाद प्रदेश की सत्ता में लौटी कांग्रेस सरकार को महज 15 महीने बाद वापस विपक्ष की भूमिका आना पड़ गया.