ग्वालियर। कांग्रेस नेता संजय शर्मा और उनके दो बेटों के खिलाफ प्लाट के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. संजय शर्मा और उनके बेटों ने विवादित प्लाट की रजिस्ट्ररी के नाम पर दस लाख रुपए की धोखाधड़ी किया है. इस मामले को लेकर गोला का मंदिर थाना पुलिस ने संजय शर्मा सहित उनके बेटों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
रणधीर कॉलोनी निवासी अध्यापक शशिकांत पाराशर ने कांग्रेस नेता और उनके बेटे गौरव और गोविंद से एक प्लाट का अनुबंध किया था. ये प्लाट विद्यानगर में 1750 स्क्वायर फीट में था, जिसकी कीमत 27 लाख रुपये बताई गई थी. जिसके चलते जून में 10 लाख रुपए लेकर संजय शर्मा और उनके बेटों ने शशिकांत के साथ अनुबंध कर लिया, लेकिन प्लाट की रजिस्ट्री के नाम पर बाप-बेटे टालमटोली करते रहे. शशिकांत पाराशर को प्लाट के बारे में जानकारी मिलने पर पता चला की वह विवादित है और उसका प्रकरण कोर्ट में लंबित है.