मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रंगेहाथ गिरफ्तार हुआ कंपाउंडर, एमएलसी रिपोर्ट बनाने के एवज में मांगी थी रिश्वत - gwalior

ग्वालियर लोकायुक्त ने एक कंपाउंडर को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. आरोपी कंमाउंडर ने एमएलसी रिपोर्ट बनाने के एवज में पांच हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी.पढ़िए पूरी खबर.

gwalior
ग्वालियर

By

Published : Aug 20, 2020, 1:02 PM IST

ग्वालियर। हस्तिनापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत कंपाउंडर को लोकायुक्त टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी कंपाउंडर ने एमएलसी रिपोर्ट बनाने के एवज में पांच हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. फरियादी ने इसकी शिकायत ग्वालियर लोकायुक्त से की, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की गई. जैसे ही फरियादी उसे पैसे देने गया लोकायुक्त टीम ने पाउडर लगे नोट के माध्यम से कंपाउंडर को रिश्वत लेते पकड़ लिया. लोकायुक्त की टीम फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है.

रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार हुआ कंपाउंडर

दरअसल, ग्वालियर के देहात हस्तिनापुर के पास देहली गांव में रहने वाले श्रीराम गुर्जर का किसी से विवाद हो गया था. पुलिस ने उन्हें मेडिकल के लिए हस्तिनापुर के स्वास्थ्य केंद्र भेजा था. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ कंपाउंडर बनवारी सिंह यादव ने उनकी एमएलसी मेडिकल रिपोर्ट अच्छी बनाने के एवज में पांच हजार रुपए की मांग की थी. जिसकी शिकायत युवक ने लोकायुक्त से की.

बुधवार को फरियादी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पैसे देने के लिए पहुंचा, जहां युवक ने पहली किस्त के तौर पर 1 हजार कंपाउंडर बनवारी यादव को दिए, जैसे ही युवक ने पैसे दिए, उसी वक्त लोकायुक्त ने पैसे लेते समय कंपाउंडर बनवारी लाल यादव को रंगे हाथों धर दबोच लिया, जिसके बाद उससे पाउडर लगे एक हजार रुपये लोकायुक्त की टीम ने बरामद कर लिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details