ग्वालियर। शहर में स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों के द्वारा लापरवाही के मामले सामने आ रहे हैं. इसी को लेकर सीएमएचओ एसके वर्मा ने स्वास्थ्य विभाग के ऑफिस का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कई कर्मचारी अनुपस्थित मिले और कई कर्मचारी ऑफिस में लेट से पहुंचे. सीएमएचओ ने सभी अनुपस्थित कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा है.
CMHO ने स्वास्थ्य विभाग के ऑफिस का किया औचक निरीक्षण, बिना बताए कई कर्मचारी मिले अनुपस्थित - नोटिस जारी
ग्वालियर में स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों के द्वारा लापरवाही के मामले सामने आ रहे हैं. इसी को लेकर सीएमएचओ एसके वर्मा ने स्वास्थ्य विभाग के ऑफिस का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कई कर्मचारी अनुपस्थित मिले.
CMHO ने स्वास्थ्य विभाग के ऑफिस का किया औचक निरीक्षण
⦁ सीएमएचओ एसके वर्मा ने स्वास्थ्य विभाग के ऑफिस का औचक निरीक्षण किया.
⦁ निरीक्षण के दौरान कई कर्मचारी अनुपस्थित मिले और कई कर्मचारी ऐसे थे जो ऑफिस में समय से एक घंटा लेट पहुंचे.
⦁ लंबे समय से स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की शिकायत मिल रही थी.
⦁ ऑफिस में बिना बताए कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए.
⦁ सीएमएचओ ने सभी को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए चेतावनी दी है कि भविष्य में समय से ऑफिस पहुंचें, नहीं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.