ग्वालियर। कोरोना स्थिति को लेकर सीएम शिवराज ने समीक्षा बैठक की. बैठक में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, चिकित्सा मंत्री विश्वास सारंग और तमाम नेता सहित कांग्रेस विधायक इस बैठक में शामिल हुए हैं. समीक्षा बैठक में सीएमओ जिला प्रशासन ने मीडिया को दूर रखा. उन्हें कलेक्ट्रेट के बाहर ही रोक दिया गया.
2 से 3 घंटे तक चली कोरोना पर समीक्षा
सीएम ने बैठक के दौरान जिले की सभी अधिकारी से भी चर्चा की. इसके अलावा सीएम ने ब्लैक फंगस के लगातार बढ़ते मामलो को लेकर भी रणनीति तैयार की. इस पर नियंत्रण कैसे किया जाए उसको लेकर भी अधिकारियों से चर्चा की. ग्वालियर जिले के 50 से अधिक गांव ऐसे हैं जहां पर संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इसको लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों से की.
कोरोना को लेकर सीएम शिवराज की समीक्षा बैठक, ब्लैक फंगस पर भी चर्चा
कोरोना स्थिति को लेकर सीएम शिवराज ने समीक्षा बैठक की. बैठक में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, चिकित्सा मंत्री विश्वास सारंग और तमाम नेता सहित कांग्रेस विधायक इस बैठक में शामिल हुए.
सीएम की सख्ती: योजना से जुड़े प्राइवेट अस्पताल इलाज से मना नहीं कर सकते, वरना होगी कार्रवाई
बैठक से मीडिया को रखा गया दूर
सीएम शिवराज और जिला प्रशासन ने समीक्षा बैठक से मीडिया को दूर रखा है. बैठक में प्रवेश पर मीडिया की पाबंदी है. साथी कलेक्ट्रेट के बाहर ही मीडिया को रोका गया है, क्योंकि लगातार ग्वालियर के लोगों द्वारा ट्वीट के जरिए सीएम शिवराज पर कई बार निशाना साधा गया है. क्योंकि यहां पर सबसे ज्यादा इंजेक्शन और ऑक्सीजन की कमी देखने को मिली थी. यही वजह है कि पत्रकारों के सवालों से बचने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान और तमाम नेताओं ने मीडिया से दूरी बना ली.