ग्वालियर। ग्वालियर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रांत अधिवेशन में शामिल होने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ग्वालियर पहुंचे. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यक्रम में नया ऐलान किया (cm shivraj singh announcement) है. मध्य प्रदेश में महापुरुषों के पूरे नाम लिए जाएंगे, कोई भी अधूरा नाम नहीं लेगा (great men names not use in shortcut in mp). इसके साथ ही उन्होंने ऐलान किया है कि सरकार की तरफ से यह आदेश निकलेगा कि मध्यप्रदेश की धरती पर सभी नाम हिंदी में लिखे जाएंगे.
महापुरुषों का अपमान सहा नहीं जाएगा: सीएम शिवराज ने कहा कि प्रदेश में महापुरुषों के नाम पूरे लिए जाएंगे. अब उनका अपमान प्रदेश में सहा नहीं जाएगा. इसके लिए प्राविधान किया जाएगा. महापुरुषों के नाम पर जिन शहरों के नाम हैं, उनका नाम पूरा लिखा जाएगा. जैसे ग्वालियर महारानी लक्ष्मी बाई कॉलेज को एमएलबी कहते हैं और भोपाल में तात्याटोपे नगर को टीटी नर कहा जाता है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा (great men names not use in shortcut in mp).मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम अपनी मातृभाषा को पूरे विश्व भर में प्रचलित करेंगे. इसके लिए मध्यप्रदेश से शुरुआत हो चुकी है. वहीं उन्होंने भोपाल के हबीबगंज थाना स्टेशन का नाम बदलने का भी ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही हबीबगंज स्टेशन का नाम भी बदला जाएगा. कांग्रेस पर तंज कसते हुए सीएम ने कहा कि बीच में एक सरकार ने मध्य प्रदेश की शिक्षा पद्धति पर इतना गहरा असर डाला कि शिक्षित हीन होने लगा.