मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

क्षतिग्रस्त इमारत से लिफ्ट निकालते वक्त मजदूर हुआ घायल, इमारत के मालिक,पार्टनर और ठेकेदार पर दर्ज हुआ केस - Gwalior Crime News

ग्वालियर में एक होटल जो की काफी क्षतिग्रस्त थी जिसमें होटल मालिकों ने मजदूरों को अंदर भेजने का जोखिम उठाया जिसके बाद लिफ्ट गिरने से एक मजदुर घायल हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है.

case of lifting a lift from a damaged building in Gwalior
क्षतिग्रस्त इमारत

By

Published : Dec 31, 2019, 2:02 AM IST

ग्वालियर। शहर के जाने-माने बिल्डर और कारोबारी राजीव कुकरेजा सहित उसकी पत्नी सोनिया कुकरेजा और पार्टनर के खिलाफ पुलिस ने दुर्घटना कारित करने का मामला दर्ज किया है. बता दें की इमारत क्षतिग्रस्त थी और एक ओर झुकी हुई थी. ऐसे में बिना अनुमति के बिल्डिंग में घुसना भी वर्जित था. फिर भी होटल मालिकों ने मजदूरों को अंदर भेजकर जोखिम उठाया. जिसमें एक मजदुर घायल हो गया जिसके बाद पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

क्षतिग्रस्त इमारत

दरअसल प्रशासन ने सिटी सेंटर स्थित लॉ सफायर बिल्डिंग को तोड़ने की कार्रवाई डेढ़ सप्ताह पहले की थी. लेकिन इमारत को पूरी तरह जमींदोज नहीं किया जा सका. इसके लिए विस्फोट विशेषज्ञ को इंदौर से बुलाया गया है. इसी बीच शनिवार को होटल मालिक और उनके पार्टनरों ने क्षतिग्रस्त इमारत से लिफ्ट निकालने की कोशिश की तभी लिफ्ट की रेलिंग टूट गई और 4 मंजिल से लिफ्ट नीचे आ गिरी जिसमें एक मजदूर राजीव विश्वकर्मा घायल हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details