ग्वालियर।मुरार थाना में दहेज के लिए पत्नी को घर से निकलने वाले बीएसएफ जवान माशूक अली के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और तीन तलाक देने का मामला दर्ज कर लिया है. माशूक अली ने पत्नी को एक साल पहले घर से निकाल दिया था और फिर पत्र लिखकर तीन तलाक दिया है. बता दें पीड़ित महिला गुलफराज बानो भी मुरैना आबकारी विभाग में सिपाही है.
खत में लिखा तलाक... तलाक... तलाक, BSF जवान पर केस दर्ज
एक साल पहले पत्नी को घर से निकाला.अब पत्र के जरिए तलाक देने वाले बीएसएफ जवान के खिलाफ ग्वालियर के मुरार थाने में मामला दर्ज किया गया है.
ये है पूरा मामला
मुरैना की गुलफराज बानो का निकाह माशूक अली से 3 साल पहले हुआ था. निकाह के बाद से ही माशूक अली अपनी बीवी को प्रताड़ित कर रहा था. पहले तो वो उसका पूरा वेतन ले लेता, उसके बाद कार की मांग के लिए उसे प्रताड़ित करने लगा. जब मांग पूरी नहीं हुई तो अपनी बीवी को घर से निकाल दिया. गुलफराज बानो ने इसकी शिकायत मुरैना, ग्वालियर महिला पुलिस और मुरार थाने में की थी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.
खत में लिखा तलाक...तलाक... तलाक
इतने से भी मन नहीं भरा तो माशूक अली ने अपनी बीवी को एक पत्र भेजा, जिसमें तीन तलाक लिखा था. पत्र लेकर गुलफराज मुरार थाने पहुंची जहां पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए माशूक अली के खिलाफ दहेज और तीन तलाक देने का मामला दर्ज किया है, साथ ही माशूक अली को सात दिन का नोटिस भेजकर अपना पक्ष रखने के लिए थाने बुलाया है. वहीं पुलिस ने इस बारे में बीएसएफ के अधिकारियों को भी जानकारी दे दी है.