मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सागरताल में कूदकर बीटेक के छात्र ने किया सुसाइड

एमपी के ग्वालियर में लापता हुए बीटेक के छात्र ने सागरताल में कूदकर सुसाइड कर लिया. इस दौरान युवक ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है. जिसमें लिखा है कि वह अपनी मौत का स्वयं जिम्मेवार है. वह घर रहकर डिप्रेशन में आ गया था. जिसके चलते यह कदम उठाया.

छात्र ने किया सुसाइड
छात्र ने किया सुसाइड

By

Published : Mar 27, 2021, 8:00 PM IST

ग्वालियर।नोट्स लेने की बात कहकर घर से बाइक लेकर निकले B.TECH के फर्स्ट ईयर के छात्र ने सागरताल में कूदकर सुसाइड कर लिया. जब छात्र देर रात तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने युवक को काफी तलाशा लेकिन उसका पता नहीं चला. वहीं शनिवार सुबह युवक की बाइक बहोड़ापुर के सागरताल के बाहर खड़ी मिली. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर गोताखोरों की मदद से दो घंटों की मशक्कत के बाद युवक का शव तालाब से मिला है. पुलिस ने मृतक युवक के शव को तालाब से निकालकर पीएम हाउस भेज दिया है. युवक ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे ले लिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जांच में जुटी पुलिस.

सुसाइड नोट बरामद
दरअसल ग्वालियर के पड़ाव थाना क्षेत्र इलाके के आरपी कॉलोनी में रहने वाले 18 वर्षीय आयुष श्रीवास्तव में बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के सागर ताल में कूदकर सुसाइड कर लिया. सुबह घूमने निकले लोगों ने ताल के पास लावारिस हालत में खड़ी बाइक को देखा तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने बाइक पर रखा एक मोबाइल और एक सुसाइड नोट बरामद किया है. पुलिस ने तत्काल गोताखोरों को बुलाकर सर्चिंग करवाई तो दो घंटे की मशक्कत के बाद युवक का शव ताल में मिला. बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर से पता लगाकर युवक के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई. फिलहाल पुलिस ने मृतक युवक के शव को ताल से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह भी पढ़ेंः बेटे के अपहरण का आरोप नहीं झेल पाई महिला, फांसी लगाकर की आत्महत्या

मृतक युवक के परिजनों का कहना है कि शुक्रवार शाम आठ बजे उनका बेटा आयुष नोट लेने की बात कहकर घर से बाइक लेकर निकला था. जब वह देर रात तक नहीं आया तो वह उसकी तलाश की लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चला. इस संबंध में पुलिस को सूचना दी गई. वहीं पुलिस को मौके से जो सुसाइड नोट मिला है. वह इंग्लिश में लिखा हुआ था. सुसाइड नोट में छात्र ने अपनी मौत के लिए खुद को जिम्मेदार बताया है. छात्र ने सुसाइड नोट में जिक्र किया है कि वह घर बैठे-बैठे परेशान हो गया है. वह डिप्रेशन सहन नहीं कर पा रहा है. उसकी मौत के बाद किसी को भी परेशान न किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details