ग्वालियर।बेहट इलाके में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया है. सूचना मिलने पर मायके पक्ष के लोग अस्पताल पहुंचे, जहां ससुराल वाले महिला का शव को छोड़कर फरार हो गए थे. जिसके बाद परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है. बेहट पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
महिला की शादी चार साल पहले हुई थी, जिसके बाद से ही महिला को लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. 2019 में महिला को दहेज की मांग के चलते उसके ससुराल वालों ने घर से निकाल दिया था, तब पुलिस के हस्तक्षेप से मामला शांत कराया गया था और उसे वापस ससुराल भेजा गया था. इसके बावजूद ससुराल वालों की प्रताड़ना बंद नहीं हुई.