मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर: दो दिन से लापता आरक्षक का जंगल में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

ग्वालियर में दो दिन से लापता आरक्षक का शव जंगल की झाड़ियों में मिला है. जिसके बाद से ग्वालियर पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया है. वहीं पुलिस मामले में जांच में जुट गई है.

police at spot
मौके पर पहुंची पुलिस

By

Published : Nov 8, 2020, 11:31 AM IST

ग्वालियर। गोला का मंदिर थाना क्षेत्र में दो दिन से लापता आरक्षक का शव बरामद हुआ है. गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के कटारे फार्म हाउस के पास बनी जंगल की झाड़ियों में आरक्षक का शव मिला हैं. शव मिलने के बाद हत्या और आत्महत्या में जांच करने में पुलिस जुट गई है.

गोला का मंदिर थाना क्षेत्र स्थित नारायण विहार कॉलोनी में रहने वाले जगदीश सिंह पुत्र विहंगम सिंह भदौरिया 50 वर्ष आरक्षक डीएसबी में पदस्थ था. 2 दिन पहले ही घर से ड्यूटी का कहकर रोजाना की तरह निकला था. लेकिन वह न तो वह ड्युटी पर पहुंचा, और न ही घर पर, जिसके बाद परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की, वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर लापता आरक्षक की तलाश शुरू कर दी.

जंगल में इस तरह आरक्षक का शव मिलने से ग्वालियर पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया है. पुलिस फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वाड की टीम मौके पर पहुंची, और जांच में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details