मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CAA लागू कराने के लिए सड़क पर भाजपाई, कलेक्टर का घेराव कर राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन - नागरिक संशोधन बिल प्रदर्शन न्यूज

मध्यप्रदेश में नागरिक संशोधन कानून लागू नहीं किए जाने के विरोध में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आज कलेक्टर दफ्तर का घेराव किया और कमलनाथ सराकर के खिलाफ नारेबाजी की.

Seeking to enforce CAA law
CAA कानून लागू कराने की मांग

By

Published : Dec 17, 2019, 8:25 PM IST

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून लागू नहीं किए जाने के विरोध में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आज कलेक्टर दफ्तर का घेराव किया और कमलनाथ सराकर के खिलाफ नारेबाजी की.

CAA लागू करने की मांग

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राज्य में नागरिकता संसोधन कानून लागू कराने के लिए राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा है. इस आंदोलन को ग्वालियर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर एवं पूर्व नगरीय प्रशासन मंत्री माया सिंह के नेतृत्व में आयोजित किया गया.

शेजवलकर का कहना है कि जो कानून संसद में पास हो गया है. उसे पूरे देश में लागू होना चाहिए, लेकिन कांग्रेस सरकार इसे मध्यप्रदेश में लागू नहीं कर रही है, जो गलत है. उन्होंने कहा कि इस बिल के जरिए देश में रह रहे शरणार्थियों को नागरिकता मिल जाएगी. जिससे आने वाले समय में सरकार द्वारा चलाई जा रही सुविधाएं मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details