ग्वालियर। मध्यप्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून लागू नहीं किए जाने के विरोध में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आज कलेक्टर दफ्तर का घेराव किया और कमलनाथ सराकर के खिलाफ नारेबाजी की.
CAA लागू कराने के लिए सड़क पर भाजपाई, कलेक्टर का घेराव कर राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन - नागरिक संशोधन बिल प्रदर्शन न्यूज
मध्यप्रदेश में नागरिक संशोधन कानून लागू नहीं किए जाने के विरोध में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आज कलेक्टर दफ्तर का घेराव किया और कमलनाथ सराकर के खिलाफ नारेबाजी की.
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राज्य में नागरिकता संसोधन कानून लागू कराने के लिए राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा है. इस आंदोलन को ग्वालियर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर एवं पूर्व नगरीय प्रशासन मंत्री माया सिंह के नेतृत्व में आयोजित किया गया.
शेजवलकर का कहना है कि जो कानून संसद में पास हो गया है. उसे पूरे देश में लागू होना चाहिए, लेकिन कांग्रेस सरकार इसे मध्यप्रदेश में लागू नहीं कर रही है, जो गलत है. उन्होंने कहा कि इस बिल के जरिए देश में रह रहे शरणार्थियों को नागरिकता मिल जाएगी. जिससे आने वाले समय में सरकार द्वारा चलाई जा रही सुविधाएं मिलेगी.