ग्वालियर। ग्वालियर चंबल संभाग में होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने जहां तैयारी शुरू कर दी हैं, वहीं कांग्रेस अभी भी बैठे-बिठाए किसी तरह से सीटें जीतने का दावा कर रही है. कांग्रेस का कहना है कि जिन लोगों ने कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी का दामन थामा है, उनकी छवि आम लोगों में अच्छी नहीं है, इसलिए उनका चुनाव जीतना बेहद कठिन है.
ग्वालियर चंबल अंचल उपचुनाव एमपी कांग्रेस उपाध्यक्ष बालेंदु शुक्ला ने कहा कि बीजेपी के अंदर भी बागियों का विरोध हो रहा है. लेकिन बीजेपी में विरोध करने वाले नेता पार्टी के अनुशासन से बंधे हुए हैं. इसलिए खुलकर कोई सामने नहीं आ रहा है. बीजेपी अंतर्कलह से जूझ रही है. जिसका फायदा कांग्रेस को मिलेगा.
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस का ग्राउंड वर्क अभी बीजेपी के मुकाबले कमजोर दिख रहा है. बावजूद इसके उनके नेताओं का दावा है जनता उन्हें चुनाव जिताएगी. इसके उलट सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने बताया कि बीजेपी उपचुनाव की तैयारियों में जुट गई है. वार्ड स्तर पर अपनी कमेटियां गठित कर दीं हैं. सोशल मीडिया ग्रुप भी सक्रिय हो गए हैं. इसके अलावा वर्चुअल रैली से बीजेपी के नेता लगातार क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से संपर्क बनाए हुए हैं.
बीजेपी का कहना है कि उसके कार्यकर्ता अपने स्तर पर पार्टी का काम कर रहे हैं.उनका पूरा फोकस ग्वालियर चंबल संभाग की 16 सीटें जीतने पर है. लेकिन सत्ता खोने के बावजूद कांग्रेस अभी भी पुराने ढर्रे पर चल रही है.