मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

संस्कृत के महान कवि की याद में किया गया भवभूति समारोह का आयोजन

प्रख्यात संस्कृत कवि भवभूति की याद में अखिल भारतीय भवभूति समारोह का दो दिवसीय आयोजन गया .

By

Published : Jan 18, 2021, 2:11 PM IST

Bhavabhuti ceremony organized
भवभूति समारोह का आयोजन

ग्वालियर।अखिल भारतीय भवभूति समारोह का आयोजन शुक्रवार को ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय के गाना सभागार में किया गया. इस दो दिवसीय भवभूति समारोह में दिल्ली, झांसी, उज्जैन सहित विभिन्न शहरों से शोधार्थी और संस्कृत के विद्वान शामिल हुए. दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन कालिदास संस्कृत अकादमी संस्कृति परिषद उज्जैन और जीवाजी विश्वविद्यालय के अलावा भवभूति शोध एवं शिक्षा समिति के संयुक्त तत्वाधान में किया गया. शनिवार को संस्कृत में कवि सम्मेलन और शोध पत्रों का वाचन भी किया गया.


इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि स्थानीय सांसद विवेक नारायण शेजवलकर को शामिल होना था, लेकिन वह किसी कार्यक्रम में व्यस्त थे. इस कारण कुलपति संगीता शुक्ला के मुख्य आतिथ्य में इस कार्यक्रम को शुरू किया गया. विशिष्ट अतिथि के रूप में यहां लक्ष्मी नारायण पांडे सहित अन्य विद्वान शामिल हुए. गौरतलब है कि प्रख्यात संस्कृत कवि भवभूति ग्वालियर के डबरा तहसील के पवाया गांव के रहने वाले थे. उन्होंने संस्कृत भाषा के उत्थान के लिए कई कार्य किए. उनकी याद में हर साल जीवाजी विश्वविद्यालय में भवभूति समारोह का आयोजन किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details